एमपी पुलिस के अफसरों के लिए इन दिनों समय अच्छा नहीं चल रहा है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मऊगंज में पुलिस की पिटाई के मामले में अभी एएसआई और एक युवक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि विधानसभा में रीवा जिले के एक विधायक और उनके बेटे
.
अपनों की बेरुखी से दुखी दिखे विधायक ‘महाराज’ के इलाके में विरोधी दल के एक विधायक बजट सत्र के दौरान अपनों की बेरुखी के कारण दुखी नजर आए। दरअसल, विधायक जी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर अपने दल के साथी विधायकों के साथ सदन में शक्ति प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपनों का ही साथ नहीं मिला।
शाम को जब सदन की कार्यवाही स्थगित होने को आई तो मालवा और चंबल इलाके के विधायक एक कार में साथ पहुंचे तो उन्होंने विधानसभा के गेट पर ही अपनी पीड़ा जाहिर कर दी।
दूसरे विधायक जी ने उनसे कहा कि सदन में मुखिया हो तब तो अपनी बात कही जाए, वरना किसको सुनाओगे? ये सुनकर विधायक जी मन मसोस कर रह गए।
विरोधी दल के विधायक की चुनौती विरोधी दल के एक विधायक जी बडे़ कॉन्ट्रेक्टर भी हैं, विधानसभा में बहस के दौरान रुलिंग पार्टी के सदस्यों ने उनके टोल बंद कराने की धमकी दे दी। हल्के-फुल्के मूड में दी गई धमकी से विधायक जी गुस्से से लाल हो गए।
विधायक बोले- तुम्हें चुनौती देता हूं टोल बंद करा कर दिखाओ। मुझे पता है कैसे क्या बंद होता है, क्या नियम है और किस नियम से क्या चलता है?
नारा लगाने पर भड़क गए मंत्री जी राजधानी से सटे इलाके के एक मंत्री जी और सांसद जी वैसे तो एक ही पार्टी में हैं। लेकिन, दोनों के बीच सियासी अदावत पुरानी है। जब से दोनों पद पर पहुंचे हैं, मंत्री जी अक्सर सांसद जी को आगे देख भड़क जाते हैं।
हाल ही में एक सरकारी हॉस्पिटल के लोकार्पण के लिए मंत्री जी और सांसद जी साथ में पहुंचे। लेकिन, वहां मौजूद लोगों ने सांसद जी की पसंद का नारा लगा दिया। इससे मंत्री जी आग बबूला हो गए। अनुशासन में रहने की हिदायत दे दी।
मंत्री जी ने कहा- स्कूल में अगर लक्ष्मी जी का जयकारा लगाओगे तो कभी विद्यार्थी नहीं बन पाओगे। मैं अस्पताल में आया हूं तो धन्वंतरि जी की जय बोलो, लेकिन वो मुझे कहीं सुनाई नहीं दिया। नारे लगाने वालों थोड़ा सीखो भी। अब पार्टी में चर्चा है कि ये अदावत किसी दिन जंग में न तब्दील हो जाए।
अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चंबल के हेडक्वार्टर पर सत्ताधारी दल की फार्मर विंग से जुडे़ सेकेंड नंबर के पदाधिकारी अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे गए। नेता जी ने ग्रामीण क्षेत्र से ‘आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे’ में किसानों की जमीन अधिग्रहण की समस्या को लेकर किसान पंचायत में शामिल होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
अब विरोधी पूछ रहे हैं कि अपनी ही सरकार के खिलाफ जब पदाधिकारी प्रदर्शन करने लगे हैं तो समझ लीजिए कि सरकार में सुनवाई किसकी हो रही है?
डॉक्टर के आभार प्रदर्शन की चर्चा एम्स भोपाल के एक डॉक्टर का आभार जताने एक मरीज के परिजनों ने अखबार में विज्ञापन छपवाया। दरअसल, विज्ञापन छपवाने वाले की पत्नी के ब्रेन की जटिल सर्जरी डॉक्टर साहब ने की थी।
डॉक्टर साहब का मरीजों के प्रति व्यवहार और उपचार के दौरान पेशेंट्स के परिजनों को सांत्वना देना, प्रेम से जवाब देना, डॉक्टर साहब का इलाज और व्यवहार महिला के पति को इतना भाया कि उसने डॉक्टर का आभार जताने अखबार में विज्ञापन छपवाया।
उस एड में डॉक्टर साहब के प्रति जो लिखा गया उसकी चर्चा अब मंत्रालय में हो रही है। इसीलिए तो डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है।
लोगों ने मजदूर को ऐसे जेल से निकाला बात एमपी-राजस्थान बॉर्डर के जिले की है। जहां 20 साल पुराने मामले में एक मजदूर मात्र ढाई हजार रुपए का चालान जमा न होने के चलते जेल से नहीं छूट पा रहा था। स्थानीय जेलर साहब पार्क में वॉक करने आए तो बातों-बातों में जेल में बंद श्रमिक की कहानी जुबान पर आ गई।
ये सुनकर लोगों को दुख हुआ। लोगों ने पैसे जुटाए और उसका चालान जमाकर जेल से निकाला। जेल से बाहर आने के बाद श्रमिक ने नागरिकों को बताया कि यदि चालान जमा न होता तो उसे दो महीने जेल में रहना पड़ता।
मजदूर ने नागरिकों को बताया कि मैं तो मजदूरी करके घर में सो रहा था। उसका लड़का हलवाई के यहां काम करता था। पत्नी राजस्थान गई हुई थी। उसे पुलिस रात्रि के दो बजे उठा लाई। उसने पुलिस वालों को चालान के पैसे भी दे दिए। लेकिन वे पैसे उन्होंने रख लिए ओर मुझे जेल भेज दिया।
#वधयक #न #उठय #सवल #सदन #म #ह #र #पड #मतर #ससद #क #पसद #क #नर #लगन #पर #भडक #मतर #अपन #क #बरख #स #दख #वधयक #Bhopal #News
#वधयक #न #उठय #सवल #सदन #म #ह #र #पड #मतर #ससद #क #पसद #क #नर #लगन #पर #भडक #मतर #अपन #क #बरख #स #दख #वधयक #Bhopal #News
Source link