नई दिल्ली6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट ने आज (18 जनवरी) ऑटो एक्सपो 2025 में VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV को रिवील कर भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इवेंट में VF3, VFe34, VF8, VF9 इलेक्ट्रिक SUV, VF वाइल्ड पिकअप ट्रक को भी शोकेस किया है।
कंपनी भारतीय बाजार में सबसे पहले दोनों इलेक्ट्रिक SUV VF7 और VF6 को इस साल लॉन्च करेगी। दोनों कारों के सितंबर तक आने की उम्मीद है। भारत पहला ऑटोमोबाइल मार्केट है, जहां कंपनी राइटहैंड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि 450 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
VF7 इलेक्ट्रिक SUV 50 लाख रुपए की कीमत में आ सकती है विनफास्ट VF7 एक कॉम्पैक्ट 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे दो वैरिएंट – इको और में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं, VF6 कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर ये इलेक्ट्रिक कारें महिंद्रा XEV 9e, BYD सीलियन 7, हुंडई आयोनिक 6 और किआ EV6 को टक्कर देंगी।


1. विनफास्ट VF7 इलेक्ट्रिक SUV VF7 एक ऑल इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें 75.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल कार के वैरिएंट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, परफॉर्मेंस के लिए इसमें दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन मिलेगा, जो फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ 201hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें फुल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
इसके अलावा कार डुअल एलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी आएगी। यह सेटअप 4-व्हील ड्राइव के साथ 348hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दोनों मोटर्स चारों व्हील पर पावर सप्लाई करेगी। इसमें फुल चार्ज पर 431km की रेंज मिलेगी।
विनफास्ट VF7 : एक्सटीरियर विनफास्ट ने दोनों इलेक्ट्रिक SUV को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया है, वहीं केबिन के अंदर इनका इंटीरियर डिजाइन भी एरोप्लेन के कॉकपिट से इन्सपायर्ड है। VF7 के फ्रंट में स्लीक LED DRL’s दी गई हैं, जिसके नीचे की तरफ हेडलाइट है। इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद इसमें ट्रेडिशनल हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है जो इसके लुक को अट्रेक्टिव बनाती है।
साइड में उभरा हुआ व्हील आर्क और बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसमें टाटा कर्व की तरह फ्लश फिटेड डोर हैंडल दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम टच देते हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है। VF7 कार की लंबाई 4,545 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,635 मिलीमीटर है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज 2,840 मिलीमीटर है।
इंटीरियर : डुअल-टोन कलर थीम मिलेगी VF7 के केबिन को क्लीन लुक देने के लिए इसके डैशबोर्ड पर सिर्फ फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ ड्राइव मोड सिलेक्शन के लिए कुछ बटन दिए गए हैं, जबकि इसके सेंटर कंसोल में अच्छी खासी स्टोरेज स्पेस मिलती है। केबिन में डुअल-टोन कलर थीम के साथ कई सारे सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं। VF7 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिया गया है, इसकी बजाए इसमें हेडअप डिस्प्ले मिलेगा।
फीचर्स : लेवल-2 ADAS के साथ 8 एयरबैग विनफास्ट VF7 में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम समेत कई लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी मिलते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।
विनफास्ट VF6 इलेक्ट्रिक एसयूवी

इस कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है। इसके फ्रंट में स्लीक फुल वाइड LED DRLs है, जिसके नीचे हेडलाइट्स हैं। चार्जिंग फ्लैप को ड्राइवर की तरफ फेंडर में रखा गया है, जबकि अलॉय व्हील्स डुअल-टोन फिनिश में स्टाइलिश दिखते हैं। कनेक्टेड LED टेल लाइट्स हैं, जो फ्रंट DRLs जैसी ही दिखती हैं।
कार का केबिन डार्क ब्राउन और ब्लैक कलर के डुअल-टोन इंटीरियर के कारण प्रीमियम दिखता है। डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट टच इंसर्ट हैं। VF6 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में आता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.9 इंच की टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हेड-अप डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कार में VF7 की तरह 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं।
विनफास्ट VF3 मिनी इलेक्ट्रिक

यह कार एक छोटी 2-डोर ईवी है। लॉन्च होने पर ये भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी, जो सीधे MG कॉमेट ईवी को टक्कर देगी साथ ही टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर ईवी का ऑप्शन भी होगी। इसकी कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।
VF3 का ओवरऑल लुक बॉक्सी डिजाइन लेंग्वेज है, इसके फ्रंट में सामने की तरफ क्रोम ग्रिल बार है, जो हेडलाइट्स में इंटीग्रेटेड है। नीचे की ओर फ्रंट और रियर में टाटा पंच की तरह ब्लैक बम्पर दिए गए है, जो साइड में प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग के साथ इंटीग्रेटेड है, जो वीएफ 3 में अलॉय व्हील और स्टील रिम दोनों का ऑप्शन मिलेंगे। वहीं रियर सेक्शन में टेलगेट पर भी V-साइज की क्रोम गार्निश है, जो टेल लाइट्स में मिलती है।

Source link
#वनफसट #VF7 #और #VF6 #इलकटरक #SUV #रवल #फल #चरज #पर #450km #तक #क #रज #मलग #इस #सल #सतबर #तक #लनचग
2025-01-18 06:48:04
[source_url_encoded