नई दिल्ली. महिला पहलवान विनेश फोगाट पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनको लेकर तमाम तरह के दावें किए जा रहे हैं. इसमें से एक दावा ये भी किया जा रहा है कि विनेश को स्वदेश लौटने के बाद कुल 16 करोड़ इनाम के तौर पर राशि मिली है. इस पोस्ट के वायरल होते ही चौतरफा चर्चा होने लगी. इसके बाद विनेश के पति सोमवीर राठी को जवाब देना पड़ा. सोमवीर ने इस दावे की सच्चाई बताई है. उन्होंने इस खबर को गलत बताया है. सोमवीर ने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का सिर्फ साधन मात्र है. विनेश पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालीफाई हो गईं.
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 16 करोड़ इनाम के तौर पर दिए जाने वाले वायरल पोस्ट में बताया गया है कि उन्हें हरियाणा व्यापार संगठन, अंतरर्राष्ट्रीय जाट महासभा, पंजाब जट्ट एसोसिएशन, शहीद भगत सिंह एसोसिएशन और एकेएम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2-2 करोड़ इनाम के तौर पर मिले हैं. इसके अलावा कई संगठनों के नाम है जिनके बारे में कहा गया है कि उन्होंने एक-एक करोड़ पुरस्कार राशि विनेश को दी है.
Delhi Premier League Live Stream: 10 टीमें, 40 मुकाबले, दिल्ली प्रीमियर लीग मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें?
Rishabh Pant Bowling: ऋषभ पंत बने बॉलर, शेन वॉर्न की तरह फेंकी गेंद, विपक्षी टीम को मिल गई जीत
सोमवीर राठी ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का साधन बताया
सोमवीर राठी (Somvir Rathee) ने सोशल मीडिया के एक्स डॉट कॉम पर लिखा, ‘ निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फैलाएं. इससे हमारा नुकसान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा. यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है.
विनेश फाइनल से पहले हुईं डिस्क्वालीफाई
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में एक दिन में तीन मैच जीतकर गोल्ड की उम्मीदें बढ़ा दी थी. फाइनल मुकाबले की सुबह जब उनका वजन हुआ उसमें 100 ग्राम तय सीमा से ज्यादा आया. इसके बाद विनेश को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने इसके लिए खेल पंचाट में अपील दायर की. खेल पंचाट ने उनकी अपील तो स्वीकार कर ली लेकिन कुछ दिन बाद उसे खारिज भी कर दिया.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:41 IST
Source link
#वनश #फगट #क #कय #सच #म #इनम #म #मल #करड #पत #न #बतई #सचचई
[source_link