मुख्यमंत्री ने कहा- खरगे ने खुद स्वीकारा, कांग्रेस जो वादे करती है उन्हें पूरा नहीं करती
.
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल स्थित गोरस गांव में गोवर्धन पूजा करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोला है। यादव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी स्वीकार कर लिया है कि चुनावों में कांग्रेस के नेता जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते। खरगे ने अपनी पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि झूठे वादे कर फंसा देते हो, ऐसा करना ठीक नहीं हैं।
खरगे के बयान से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी के लोग चुनाव में वोट लेने के लिए झूठे वादे कर जनता की आंखों में धूल झोंकते हैं। हमेशा से ही कांग्रेस चुनाव जीतने झूठे वादों का सहारा लेती रही है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जो गारंटी देती है, उसे जमीन पर उतारने का काम करती है।
सीएम ने कहा कि विपक्षी लोग सनातन त्योहारों को मनाने पर भी आपत्ति करते हैं, ऐसे लोग 20 साल से सत्ता से बाहर हैं। यदि गाय और गोवर्धन पूजा पर आपत्ति करेंगे तो कभी सत्ता में नहीं आ पाएंगे। सनातन के सम्मान के लिए जरूरी है गोवर्धन और गाय की पूजा।
सीएम हाउस में सीएम ने की गोवर्धन पूजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवास स्थित गौशाला में विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ गोवर्धन पूजा कर प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की प्रार्थना की।
पूर्व विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी को कहा- बैंक लुटेरा
मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर के बाद अब सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने भी विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को आतंकवादी और बैंक लुटेरा कहा है। शनिवार को गोरस गांव में सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आदिवासी ने कहा- अरे, आतंकवादी नहीं है तो क्या, बैंक लूटी है मुकेश मल्होत्रा ने।
मैं प्रमाण दे रहा हूं, जब बैंक लूटी तब भगो और इंदौर गियो। सांसद शिवमंगल सिंह ने सही कही। खास बात यह है कि जब सीताराम यह बात कह रहे थे, तब सीएम के अलावा विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पर भी मंच पर मौजूद थे।
Source link
#वपकष #पर #तज #गय #और #गवरधन #पज #पर #आपतत #करग #त #कभ #सतत #म #नह #आ #पएग #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/if-you-object-to-cow-and-govardhan-puja-you-will-never-be-able-to-come-to-power-133901268.html