0

विमेंस क्रिकेट- न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को हराया: सीरीज 1-1 से बराबर; कप्तान डिवाइन ने 79 रन बनाए और 3 विकेट लिए

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड विमेंस टीम ने भारतीय विमेंस टीम को दूसरे वनडे में 76 रन से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कीवी टीम ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहला मैच भारत ने 59 रन से जीता था।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई।

सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन के अर्धशतक न्यूजीलैंड विमेंस टीम के 2 सीनियर बैटर्स सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ने हाफ सेंचुरी लगाई। सूजी ने 70 बॉल पर 58 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके लगाए। कप्तान सोफी ने 86 बॉल पर 79 रन बनाए। सोफी ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 सिक्स लगाया। मैडी ग्रीन ने 42 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से राधा यादव ने 4 विकेट लिए। उन्होंने दो शानदार कैच भी पकड़े। दीप्ति शर्मा को 2 विकेट मिला।

राधा यादव के 2 डाइविंग कैच टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पलिमर की 87 रन की साझेदारी को राधा यादव के शानदार कैच ने तोड़ा। दीप्ति शर्मा की बॉल पर जॉर्जिया ने फ्लिक किया। शॉर्ट मिडविकेट पर खड़ी राधा ने अपनी बाई ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा।

हवा में छलांग लगाकर कैच लेती राधा यादव।

हवा में छलांग लगाकर कैच लेती राधा यादव।

इसके बाद मैच के 32वें ओवर में डेब्यू कर रही प्रिया मिश्रा की बॉल पर राधा यादव ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। यहां ब्रूक हॉलिडे 8 रन पर आउट हुई। राधा यादव ने 4 विकेट भी लिए।

राधा-साइमा के बीच 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 47.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 76 रनों से जीता। भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फेल नजर आई। आखिर में राधा यादव और साइमा ठाकोर ने उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों की शानदार पारी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी।

टीम के लिए राधा ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। साइमा ठाकोर ने 29 रन बनाए। दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु और सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। जेस केर और ईडन कार्सन ने 2-2 विकेट लिए।

राधा (बाएं) साइमा के बीच 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई।

राधा (बाएं) साइमा के बीच 9वें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वमस #करकट #नयजलड #न #दसर #वनड #म #भरत #क #हरय #सरज #स #बरबर #कपतन #डवइन #न #रन #बनए #और #वकट #लए
[source_link