0

विमेंस क्रिकेट- न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 78 रन से जीता: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, मैडी का शतक

विमेंस क्रिकेट- न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 78 रन से जीता: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, मैडी का शतक

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड से मैडी ग्रीन (दाएं) ने 109 बॉल पर 100 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की विमेंस ODI सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने 78 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच शुक्रवार को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेला गया। 4 मार्च को सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन ने खेली शतकीय पारी न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 245 रन बनाए। पारी में उनकी बल्लेबाज मैडी ग्रीन ने अपना दूसरा वनडे शतक लगाया। उन्होंने 109 बॉल में 100 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

246 रन के टारगेट का पीछा करने उरती श्रीलंका की टीम 167 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। समरविक्रमा ने पहले मैच में भी अर्धशतक लगाया था। न्यूजीलैंड के लिए हन्ना रोवे टॉप विकेट टेकर रहीं, उन्होंने 4 विकेट चटकाए।

हर्षिता समरविक्रमा के नाबाद 66 रन, पर मैच रद्द ODI सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने नाबाद 66 रन बनाए। यह समरविक्रमा का वनडे में दूसरा फिफ्टी था। लेकिन बारिश के कारण 36.4 ओवर के बाद मैच रद्द करना पड़ा। जिसकी वजह से मेहमान टीम का स्कोर 5 विकेट पर 147 रन पर अटक गया ।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की 12वीं जीत वनडे इतिहास में अभी तक न्यूजीलैंड और श्रीलंका की विमेंस टीम का 15 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें से 12 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। वहीं 2 मैच श्रीलंका ने जीते है। 1 मैच रद्द हुआ है।

तीसरा मुकाबला 9 मार्च को सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो मुकाबला होगा। कप्तान चमारी अथापथु की टीम पिछले कुछ वनडे मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही है। अगर टीम ये मैच नहीं जीत पाई तो सीरीज गंवा देगी।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी- मैट हेनरी का फाइनल में खेलना मुश्किल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए थे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है। हेनरी साउथ अफ्रीका क खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#वमस #करकट #नयजलड #न #दसर #वनड #रन #स #जत #शरलक #क #खलफ #सरज #म #क #बढ़त #बनई #मड #क #शतक