0

विमेंस क्रिकेट- भारत ने 62 रन पर 4 विकेट गंवाए: कप्तान हरमनप्रीत ने 17 रन बनाए, मेगन शाट 2 विकेट ले चुकीं

ब्रिस्बेन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला विमेंस वनडे मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है।

भारतीय टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। जेमिमा रॉड्रिगेज और रिचा घोष क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया ने 62 रन पर चौथा विकेट गंवाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने LBW कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शाट 2 विकेट ले चुकी हैं।

जेमिमा रॉड्रिगेज और रिचा घोष भारत की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

जेमिमा रॉड्रिगेज और रिचा घोष भारत की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश कर रही हैं।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम की टॉप-3 बैटर्स ने मिलकर 30 रन ही बनाए हैं। ओपनर प्रिया पुनिया 3 और स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, हरलीन देअल ने 19 रन बनाकर आउट हुईं।

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साधू डेब्यू कर रहीं भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर तितास साधू को डेब्यू करने का मौका दिया है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।

दोनों टीमें

भारत XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, हरलीन देअल, स्मृति मंधाना, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधू, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर और रेणुका ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- XI: तहलिया मैकग्रा (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलीस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर) , एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, जार्जिया वेयरहम, एलाना किंग, किंग गर्थ, मेगन शट।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वमस #करकट #भरत #न #रन #पर #वकट #गवए #कपतन #हरमनपरत #न #रन #बनए #मगन #शट #वकट #ल #चक
[source_link