0

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में भिडेंगे; पॉसिबल प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को इस बार नया चैपिंयन मिलेगा। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पहली बार फाइनल खेला जाएगा।

कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 और 2010 दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी, 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली था।

मैच डिटेल्स न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका कब: 20 अक्टूबर कहां: दुबई क्रिकेट स्टेडियम टॉस: 7 PM मैच स्टार्ट: 7:30 PM

साउथ अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड मजबूत न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 11 में और साउथ अफ्रीका को केवल 4 मैचों में जीत मिली। जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा। वहीं, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मुकाबले हुए। इसमें कीवी टीम 3 और साउथ अफ्रीका को 2 मैचों में जीत मिली।

केर इस वर्ल्ड कप की टॉप विकेट टेकर सोफी डिवाइन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड महिला टीम ने इश वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। सुजी बेट्स और अमेलिया केर टॉप ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विकेटकीपर इसाबेला गेज बल्लेबाजी में गहराई लाती हैं। गेंदबाजी में अमेलिया केर टॉप पर हैं। केर इस वर्ल्ड कप की भी टॉप विकेट टेकर हैं।

लौरा वोल्वार्ड्ट इस वर्ल्ड कप की टॉप रन स्कोरर लौरा वोल्वार्ड्ट इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वोल्वार्ड्ट इस वर्ल्ड कप की भी टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 190 रन बनाए हैं। वहीं नॉनकुलुलेको म्लाबा बॉलिंग में टॉप पर हैं।

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बैटर्स को मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक 16 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 और चेज करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।

वेदर कंडीशन रविवार को दुबई में में काफी तेज धुप रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा की रफ्तार 13 km/h रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजान कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

—————————————————————-

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने पाकिस्तान को 7 रन से हराया

इंडिया-ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान-ए को 7 रन से हराया। शनिवार को ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले अंशुल प्लेयर ऑफ डी मैच रहे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#वमस #ट20 #वरलड #कप #क #फइनल #आज #नयजलड #और #सउथ #अफरक #पहल #बर #खतब #मकबल #म #भडग #पसबल #पलइग11
[source_link