0

विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मोहाली में होगा: इंदौर, रायपुर समेत 5 वेन्यू को मेजबानी; 29 सितंबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मोहाली में होगा: इंदौर, रायपुर समेत 5 वेन्यू को मेजबानी; 29 सितंबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया विमेंस टीम ने आज तक कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है।

ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा। ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट अनुसार, भारत में होने वाला ICC टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू हो सकता है। मुल्लांपुर के अलावा इंदौर, रायपुर, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में भी 8 टीमों के मैच खेले जाएंगे।

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अब तक इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। यह वेन्यू IPL में पंजाब किंग्स टीम का होमग्राउंड है, जिसका उद्घाटन पिछले साल ही हुआ था। वेन्यू मोहाली शहर से कुछ किलोमीटर दूर बना है।

5 में से 4 वेन्यू पर विमेंस मैच नहीं हुए मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर ने अब तक विमेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं की है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 2 विमेंस मैच हुए हैं, जिनमें से एक 1997 के वर्ल्ड कप में भी हुआ था। हालांकि, इस बार के वर्ल्ड कप मैच होलकर स्टेडियम में हो सकते हैं।

विशाखापट्टनम का ACA-VDCA ही ऐसा इकलौता स्टेडियम है, जिसने विमेंस इंटरनेशनल मैच की होस्टिंग की है। यहां 5 वनडे और 6 टी-20 खेले जा चुके हैं। हालांकि, यहां भी आखिरी मैच 2014 में खेला गया था।

मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक IPL के 5 मैच खेले गए हैं।

मुल्लांपुर स्टेडियम में अब तक IPL के 5 मैच खेले गए हैं।

पाकिस्तान की वजह से बदलने पड़ सकते हैं वेन्यू वनडे वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है। वहीं 2 जगह के लिए 9 अप्रैल से पाकिस्तान में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं।

क्वालिफायर स्टेज में पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें भी क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप-2 टीमें ही टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। अगर पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया तो टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर रखने होंगे। इसके लिए श्रीलंका और UAE दावेदार हैं।

न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों खेलेगा पाकिस्तान? पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर इसलिए होंगे, क्योंकि ICC ने अपनी पिछली मीटिंग में यह फैसला किया था। ICC ने तय किया था कि भारत और पाकिस्तान में जो भी ICC टूर्नामेंट होंगे, वहां दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही भिड़ेंगी। साथ ही मेहमान टीम के सभी मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसी कारण भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच UAE में खेले थे।

भारत की मेंस टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में ही 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती। टीम ने अपने सभी मैच UAE के दुबई में खेले थे।

भारत की मेंस टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में ही 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती। टीम ने अपने सभी मैच UAE के दुबई में खेले थे।

चौथी बार विमेंस वर्ल्ड कप होस्ट करेगा भारत भारत को चौथी बार ICC के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। देश ने 2013 में आखिरी बार यह टूर्नामेंट होस्ट किया था। भारत में विमेंस क्रिकेट का आखिरी ICC टूर्नामेंट 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था। इंडिया विमेंस 2013 और 2016 दोनों में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

वर्ल्ड कप में 8 टीमों के बीच 31 मैच खेले जाएंगे। 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रनर-अप रही थी। 2022 में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। मिताली राज और झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद इंडिया विमेंस टीम पहला ही वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 टाइटल जीते हैं।

——————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

पंत से छूटी मोहित की स्टंपिंग, लखनऊ जीता मैच हारी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 210 का टारगेट दिया। जवाब में आशुतोष शर्मा के शानदार नाबाद 66 रन के दम पर DC ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#वमस #वरलड #कप #क #फइनल #महल #म #हग #इदर #रयपर #समत #वनय #क #मजबन #सतबर #स #शर #ह #सकत #ह #टरनमट