0

विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया: 9 रन से हारकर सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म; हरमनप्रीत ने फिफ्टी लगाई

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडिया विमेंस टीम 7 से 15 ओवर के बीच 58 रन ही बना सकी।

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। टीम 4 में से 2 ही मैच जीत सकी। अब अगर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया, तभी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल पाएगी।

शारजाह में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम से ताहलिया मैक्ग्रा ने 40 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंद पर 54 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेनिक्स ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्‌डी, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया : ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी, ग्रैस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फीब लीचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलेनिक्स, मेगन शट और डार्सी ब्राउन।

अपडेट्स

05:36 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

142 रन ही बना सकी टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर 20वें ओवर तक नॉटआउट रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

हरमनप्रीत कौर 20वें ओवर तक नॉटआउट रहीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

आखिरी ओवर में भारत 14 रन चाहिए थे, टीम 6 गेंद पर 4 ही रन बना सकी और 4 विकेट गंवा दिए। एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट लिए, जबकि 2 बैटर्स रनआउट हुईं। भारत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सका और 9 रन से मुकाबला गंवा दिया।

05:22 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने 20वें ओवर में 4 विकेट गंवाए

20वें ओवर में भारत को 6 गेंद पर 14 रन चाहिए थे। यहां दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर को एनाबेल सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी रनआउट हो गईं। पांचवीं बॉल वाइड रही, इस पर श्रेयांका पाटिल रनआउट हो गईं। अगली बॉल पर राधा यादव LBW हो गईं। वस्त्राकर ने 9 रन बनाए, जबकि बाकी 3 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं।

05:10 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ऋचा घोष 1 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में भारत की आधी टीम पवेलियन भेज दी।

ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में भारत की आधी टीम पवेलियन भेज दी।

विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष 17वें ओवर में रनआउट हो गईं। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने कवर्स की दिशा में एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन फीब लीचफील्ड के डायरेक्ट हिट के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। ऋचा 3 गेंद पर 1 ही रन बना सकीं।

05:08 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दीप्ति 29 रन बनाकर आउट

दीप्ति शर्मा 16वें ओवर में कैच आउट हो गईं। उन्हें सोफी मोलेनिक्स ने जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया। दीप्ति ने 25 गेंद पर 3 चौके लगाकर 29 रन बनाए।

05:04 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दीप्ति-हरमन ने फिफ्टी पार्टनरशिप की

दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 16वें ओवर में दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार भी पहुंचा दिया।

04:24 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

जेमिमा 16 रन बनाकर आउट

जेमिमा रोड्रिग्ज को मेगन शट ने कैच आउट कराया।

जेमिमा रोड्रिग्ज को मेगन शट ने कैच आउट कराया।

जेमिमा रोड्रिग्ज 7वें ओवर में कैच आउट हो गईं। उन्हें मेगन शट ने डीप मिड-विकेट पोजिशन पर एश्ले गार्डनर के हाथों कैच कराया। जेमिमा ने 12 गेंद पर 16 रन बनाए।

04:20 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट गंवाए

पावरप्ले के 6 ओवरों में भारत ने 2 विकेट गंवा दिए। शेफाली वर्मा 20 और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हुईं। टीम ने 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर और सोफी मोलेनिक्स ने 1-1 विकेट लिया।

04:16 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

मंधाना 6 रन बनाकर LBW

ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने के बाद स्मृति मंधाना को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने के बाद स्मृति मंधाना को पवेलियन भेजा।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्मृति मंधाना LBW हो गईं। उन्हें सोफी मोलेनिक्स ने ओवर की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। मंधाना ने 12 गेंद पर 6 रन बनाए।

04:08 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

शेफाली 20 रन बनाकर आउट

शेफाली वर्मा को एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया।

शेफाली वर्मा को एश्ले गार्डनर ने कैच आउट कराया।

भारत ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाया। शेफाली वर्मा 13 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एश्ले गार्डनर ने लॉन्ग ऑन पोजिशन पर एनाबेल सदरलैंड के हाथों कैच कराया।

03:56 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने पहले ओवर में 5 रन बनाए

टीम इंडिया से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने उतरीं। ऑस्ट्रेलिया से मेगन शट ने पहला ओवर फेंका। ओवर में भारत ने 5 रन बनाए।

03:53 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन का टारगेट दिया

शारजाह में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 152 रन बना दिए। टीम से ग्रैस हैरिस ने 40 रन बनाए। एलिस पेरी और ताहलिया मैक्ग्रा ने 32-32 रन की पारी खेलीं। फीब लीचफील्ड ने 15 और एनाबेल सदरलैंड ने 10 रन बनाए।

भारत से दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। 1-1 विकेट पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल और राधा यादव को भी मिला। एक बैटर रनआउट भी हुईं।

03:49 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

20वें ओवर में 2 विकेट गिरे

20वें ओवर में भारत ने 2 विकेट लिए।

20वें ओवर में भारत ने 2 विकेट लिए।

श्रेयांका पाटिल ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर एनाबेल सदरलैंड को बोल्ड किया। पांचवीं बॉल पर सोफी मोलेनिक्स रनआउट हो गईं। सदरलैंड ने 10 रन बनाए, सोफी खाता भी नहीं खोल सकीं।

03:34 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दीप्ति ने पेरी को कैच आउट कराया

19वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने एलिस पेरी को कैच आउट कराया। पेरी ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए, उनकी पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा। पेरी ने फीब लीचफील्ड के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की।

03:30 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

अंपायरिंग एरर के कारण नॉटआउट रहीं लीचफील्ड

16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की बैटर फीब लीचफील्ड अंपायरिंग एरर के कारण आउट होने से बच गईं। ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने गुड लेंथ पर फेंकी, लेफ्ट हैंडर लीचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेला। बॉल उनके पैड्स पर लगी, भारत ने अपील की और अंपायर ने LBW का फैसला सुना दिया।

लीचफील्ड ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थीं। हालांकि, लीचफील्ड रिवर्स स्वीप खेलकर राइट हैंडर हुई थीं, इसलिए पिचिंग आउटसाइड लेग नहीं दी जा सकती थी। अंपायर ने इसके बावजूद बॉल की पिचिंग आउटसाइड लेग मानी और लीचफील्ड आउट होने से बच गईं।

फीब लीचफील्ड ने 9 गेंद पर 15 रन बनाए।

फीब लीचफील्ड ने 9 गेंद पर 15 रन बनाए।

03:16 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

वस्त्राकर ने गार्डनर को कैच आउट कराया

15वें ओवर की आखिरी बॉल पर पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर को कैच आउट करा दिया। ओवर की आखिरी बॉल वस्त्राकर ने बाउंसर फेंकी, गार्डनर ने शॉट खेला, लेकिन कवर्स पोजिशन पर राधा यादव के हाथों कैच हो गईं। गार्डनर ने 6 गेंद पर 6 रन बनाए।

03:16 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में सेंचुरी पूरी की

ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। पूजा वस्त्राकर के खिलाफ ओवर की तीसरी बॉल पर एश्ले गार्डनर ने चौका लगाया, इसी के साथ टीम की सेंचुरी भी पूरी हो गई। गार्डनर के साथ एलिस पेरी भी क्रीज पर मौजूद रहीं।

03:08 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

हैरिस 40 रन बनाकर आउट

14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट लिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर ग्रैस हैरिस को मिड-विकेट पोजिशन पर स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया। हैरिस ने 41 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की थी।

03:08 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

जीवनदान के बाद भी आउट हुईं मैक्ग्रा

12वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ताहलिया मैक्ग्रा को जीवनदान मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कवर्स पोजिशन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। राधा यादव ने फिर 5वीं गेंद पर मैक्ग्रा को स्टंपिंग कराकर पवेलियन भेज दिया। मैक्ग्रा ने 26 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

02:55 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

मैक्ग्रा-हैरिस ने फिफ्टी पार्टनरशिप की

11वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रैस हैरिस ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। रेणुका सिंह के खिलाफ ओवर की पहली बॉल पर हैरिस ने 2 रन लेने के साथ मैक्ग्रा के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरा था।

02:52 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

पहले 10 ओवर में 65 रन बने

ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में 65 रन बनाए। इस दौरान टीम ने 2 विकेट भी गंवाए। बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम के शुरुआती विकेट के बाद ताहलिया मैकग्रा और ग्रैस हैरिस ने टीम को संभाला।

02:50 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ताहलिया मैक्ग्रा ने 37 पारियों में 1000 रन पूरे किए

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की कप्तानी कर रहीं ताहलिया मैक्ग्रा ने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 37वीं टी-20 पारी ही खेल रही हैं। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वालीं प्लेयर बन गईं। उन्होंने मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 38 पारियों में 1000 टी-20 रन पूरे किए थे।

02:32 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाए

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। इस दौरान टीम ने 37 रन बनाए। पहले 6 ओवर में बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम का विकेट गिरा।

02:24 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर काफी खराब रहा। टीम ने इस ओवर में दो विकेट खो दिए। रेणुका सिंह ने ओवर की चौथी बॉल पर बेथ मूनी और पांचवीं बॉल पर जॉर्जिया वेयरहम को आउट किया। मूनी ने 2 रन बनाए। जॉर्जिया खाता भी नहीं खोल सकीं।

रेणुका सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में 2 विकेट लिए।

रेणुका सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में 2 विकेट लिए।

02:11 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 7 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 7 रन बनाए। इसमें एक चौका भी लगा। टीम के लिए बेथ मूनी और ग्रैस हैरिस ने ओपन किया। भारत के लिए पहला ओवर रेणुका सिंह ने किया।

01:43 PM13 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

एलिसा हीली की जगह ताहलिया मैकग्रा कप्तानी कर रहीं

ऑस्ट्रेलिया की रेगुलर कप्तान एलिसा हीली की जगह ताहलिया मैकग्रा ने भारत के खिलाफ कप्तानी की। हीली आज के मैच में नहीं खेल रहीं। हीली शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गई थीं। उनके दाहिने पैर में चोट लगी थी। वहीं तेज गेंदबाज टायला व्लामिनेक की जगह डार्सी ब्राउन को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उनका शोल्डर डिस्लोकेट हो गया था। टायला बाकि बचे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वमस #वरलड #कप #म #ऑसटरलय #न #भरत #क #हरय #रन #स #हरकर #समफइनल #क #उममद #लगभग #खतम #हरमनपरत #न #फफट #लगई
[source_link