14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में एक्टर चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी पर्सनैलिटी और बेटी अनन्या पांडे को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें विमेन सेक्शन से कपड़े खरीदना पसंद है। चंकी ने बताया कि जब वो छोटे थे तो उनकी मां उन्हें लड़की के कपड़े पहनाती थीं। और इस वजह से बड़े होने के बाद भी उनके फैशन सेंस पर इसका असर दिखता है।
मेरे पेरेंट्स को लड़की चाहिए थी
‘मैशेबल इंडिया’ से बातचीत में चंकी बताते हैं कि जब उनका जन्म हुआ तो उनके माता-पिता बेटी की आने की तैयारी कर रहे थे। वो कहते हैं- ‘मेरे पापा को सच में लड़की चाहिए थी। वो लड़के के लिए तैयार नहीं थे। मेरी मां ने सारी शॉपिंग एक लड़की के हिसाब से की थी। इसलिए मैं बचपन की सभी तस्वीरों में फ्रॉक, बिंदी और छोटे झुमके पहने हुए दिखता हूं। मैं स्वीट बच्ची था। दो साल के बाद मैं लड़का बन गया।’
इंडस्ट्री में चंकी पांडे की पहचान कॉमिक हीरो के तौर पर रही है।
मेरी एनर्जी और आर्ट में फेमिनन फोर्स है
इंटरव्यू में एक्टर कहते हैं कि किसी भी इंसान के लिए शुरू के चार साल बेहद जरूरी होते हैं। ये उनकी लाइफ का वो साल था, जब उन्हें लड़कियों के कपड़ों से प्यार हो गया। और आज तक वो प्यार बरकरार है। इस वजह से वो अब भी विमेन सेक्शन से शॉपिंग करते हैं। चंकी कहते हैं- ‘ मैं जब शॉप में होता हूं तो विमेन सेक्शन से चीजें उठाता हूं। कभी-कभी सारे कपड़े मिक्स होते हैं। ऐसे में, मैं जब किसी सेल्स गर्ल या मैन से कहता हूं कि मैं अपने लिए खरीद रहा हूं तो फिर वो मुझे कहते हैं कि ये लेडीज का है। मुझे लगता है कि मेरी एनर्जी,मेरे आर्ट में एक फेमिनन फोर्स है।’
अनन्या मुझसे कपड़े लेती है उधार
बातचीत के दौरान चंकी ने अपनी बेटी और एक्टर अनन्या पांडे को लेकर भी बातें की। उन्होंने बताया कि अनन्या को उनके वार्डरोब से कपड़े लेना पसंद है। वो उनसे कपड़े उधार लेती हैं। एक्टर कहते हैं कि वो आमतौर पर मेरे से उधार लिए गए कपड़ों को वापस नहीं करती और उन्हें नाइट वियर बना लेती है। वो जब भी विमेन सेक्शन से कुछ लेना चाहते हैं तो अनन्या को स्क्रीनशॉट भेजते हैं। अगर वो एक्ट्रेस को पसंद आता है फिर चंकी उसे खरीदते हैं।
Source link
#वमन #सकशन #स #कपड #खरदत #ह #चक #पड #बल #बचपन #म #मझ #लडक #क #कपड #पहनए #जत #थ #मबप #क #बट #चहए #थ
2025-02-06 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fchunky-pandey-buys-clothes-from-the-womens-section-134420190.html