0

विराट कोहली के बल्ले को लेकर आकाश दीप का बड़ा खुलासा, गाबा में उसी से खेली थी ऐतिहासिक पारी – India TV Hindi

विराट कोहली के बल्ले को लेकर आकाश दीप का बड़ा खुलासा, गाबा में उसी से खेली थी ऐतिहासिक पारी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

Virat Kohli Bat: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया भले ही वो सीरीज हार गई हो, लेकिन कुछ यादगार लम्हे ऐसे थे जिसने फैंस और खिलाड़ियों के दिलों के एक खास जगह बना ली है। आकाश दीप, जो भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और उत्साही तेज गेंदबाज हैं, ने हाल ही में एक दिलचस्प और दिल को छूने वाला किस्सा शेयर किया है, जो उनके लिए हमेशा यादगार रहेगी। यह घटना ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घटी, जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही थी। आकाश दीप ने पांच मैचों की इस सीरीज में दो टेस्ट मैचों में लगभग 88 ओवर गेंदबाजी की और पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए। हालांकि, उनका गाबा टेस्ट में 31 रन बनाकर मैच को बचाना एक खास पल था, जो भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी था।

विराट कोहली ने खुद दिया बल्ला

लेकिन इसके अलावा, एक और खास बात हुई, जो आकाश दीप की यादों में हमेशा रहेगी। यह घटना विराट कोहली से जुड़ी है, जिनसे आकाश दीप को एक बेहद खास तोहफा मिला। आकाश दीप ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि यह बल्ला विराट कोहली का था, जिस पर MRF का लोगो था। उन्होंने कहा कि वह विराट भैया का बल्ला था, जो सभी को पता है। आकाश दीप ने विस्तार से बताया कि कैसे वह पल आया, जब विराट कोहली ने उन्हें खुद यह बल्ला देने की पेशकश की।

क्या बोले आकाश दीप

आकाश दीप ने याद किया कि विराट भैया ने मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें मेरा बल्ला चाहिए? मैंने मजाक में कहा कि हां भैया, आपका बल्ला कौन नहीं लेना चाहेगा और फिर उन्होंने मुझे वह बल्ला भेंट कर दिया। आकाश दीप ने यह भी स्वीकार किया कि उनके लिए विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी से बल्ला मांगना एक मुश्किल काम था। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से विराट कोहली के साथ खेल रहे थे, क्योंकि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में टीम के साथी थे। हालांकि, हमेशा उनके मन में यह सवाल रहता था कि क्या विराट जैसे बड़े खिलाड़ी से बल्ला मांगना सही होगा। आकाश दीप ने कहा कि खासकर जब विराट भैया मैच के दौरान अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे होते हैं, तो आप उन्हें परेशान नहीं करना चाहते। लेकिन विराट कोहली ने खुद आकर उन्हें बल्ला दिया, जो आकाश दीप के लिए बहुत बड़ी बात थी।

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे बचाया फॉलो-ऑन, आकाश दीप ने शेयर किया सबसे यादगार पल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज के बाद अब ये बल्लेबाज भी हुआ चोटिल

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#वरट #कहल #क #बलल #क #लकर #आकश #दप #क #बड #खलस #गब #म #उस #स #खल #थ #ऐतहसक #पर #India #Hindi