विराट कोहली ODI में जड़ेंगे स्पेशल ‘ट्रिपल सेंचुरी’, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनेगा अद्भुत रिकॉर्ड – India TV Hindi
विराट कोहली
Virat Kohli Most Matches in ODI: भारतीय टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजय रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले मैच में 6 विकेट से पटखनी दी और फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक ठोका। इस तरह कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक पूरे करने में सफल रहे। इस शतकीय पारी के दौरान विराट दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं।
खास क्लब में विराट कोहली की होगी एंट्री
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में खेलेगी। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट ने अब तक वनडे में 299 मैच खेले हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शिरकत करते ही वह 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। विराट वनडे में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 22वें खिलाड़ी बनेंगे। विराट से पहले सिर्फ 6 भारतीय खिलाड़ी ही इस मुकाम तक पहुंच सके। भारत की ओर से वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने का बड़ा कारनामा करने वाले खिलाड़ियोंमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं।
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 463
- महेंद्र सिंह धोनी- 350
- राहुल द्रविड़- 344
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334
- सौरव गांगुली- 311
- युवराज सिंह- 304
- विराट कोहली- 299
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 122 के औसत से 122 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ शुभमन गिल (147) और बेन डकेट (165) हैं। कोहली के वनडे करियर पर नजर डालें तो 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में उन्होंने 58.20 के औसत और 93.41 के स्ट्राइक रेट से 14085 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन है।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी खेलेंगे अगला मैच? फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#वरट #कहल #ODI #म #जडग #सपशल #टरपल #सचर #नयजलड #क #खलफ #बनग #अदभत #रकरड #India #Hindi