पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराकर नया कीर्तिमान रच दिया। पाकिस्तान ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस तरह पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 22 साल बाद सीरीज जीतने का करिश्मा कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में दूसरी बार सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिया।
पहला मैच ऑस्ट्रेलिया अपने नाम किया था लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी के दोनों वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे। उन्होंने दूसरे मैच में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था जबकि तीसरे वनडे मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपनी झोली में डाले। इस तरह उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे।
हारिस रऊफ ने रचा अनोखा कीर्तिमान
दरअसल, इस पूरी सीरीज में हारिस रऊफ ने 10 विकेट अपने नाम किए। दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। वह तीसरे मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। अंत में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी हारिस रऊफ के हाथों में गया। इस तरह वह पिछले 10 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी और पहले गेंदबाज बन गए।
पिछले 10 सालों में विराट कोहली भी ये कारनामा नहीं कर पाए हैं। हालांकि भारत के रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये उपलब्धि दर्ज है। धोनी साल 2019 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। रोहित शर्मा ने यही काम 2016 में किया था। इनके अलावा डेविड मिलर 2019 में जबकि जो रूट 2018 में ये कारनामा कर चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन क्लब में शामिल सभी खिलाड़ियों में हारिस रऊफ इकलौते गेंदबाज हैं। बाकी सभी बल्लेबाज हैं।
पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले विदेशी खिलाड़ी (वनडे)
- हारिस रऊफ (2024)*
- एमएस धोनी (2019)
- डेविड मिलर (2018)
- जो रूट (2018)
- रोहित शर्मा (2016)
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की घर में मिट्टी पलीद, पाकिस्तान ने ODI सीरीज जीत रचा कीर्तिमान, 22 साल बाद हुआ ऐसा
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान, ODI इतिहास में दोहराया शोएब अख्तर का करिश्मा
Latest Cricket News
Source link
#वरट #भ #नह #कर #पए #ज #कम #हरस #रऊफ #क #नम #अदभत #करतमन #धनरहत #क #कलब #म #मर #एटर #India #Hindi
[source_link