नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, खेल मंत्रालय एग्जीक्यूटिव पावर (विशेषाधिकार) से मनु को खेल रत्न देने की तैयारी कर रहा है।
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- ‘अभी नाम तय नहीं हुए हैं और एक हफ्ते में पुरस्कारों का खुलासा हो सकता है। खेल मंत्री एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे। फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है।’
एक दिन पहले मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने कहा था कि खेल रत्न अवॉर्ड के लिए मनु की उपेक्षा की गई है। उनके इस बयान के बाद नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट विवादों आ गई। पहले इस सूची में मनु भाकर का नाम नहीं था।
मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
क्या है पूरा मामला? कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खेल रत्न की नॉमिनेशन लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है। इस पर मनु भाकर के पिता ने नाराजगी जाहिर की।
मनु के पिता ने कहा कि मनु ने अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया। भारत में ओलिंपिक खेलों की अहमियत नहीं है। देश के लिए खेलने और पदक जीतने का क्या फायदा, जब सम्मान के लिए हाथ फैलाने पड़े। वे पिछले दो तीन साल से लगातार सारे पुरस्कारों के लिए आवेदन कर रही है और मैं इसका गवाह हूं। इसमें खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान शामिल है। इसके बाद खेल मंत्रालय बैकफुट पर आ गया।
मनु ने पेरिस ओलिंपिक में डबल मेडल जीते थे मनु भाकर ने अगस्त-सितंबर महीने में आयोजित पेरिस ओलिंपिक गेम्स में डबल ओलिंपिक मेडल जीते थे। वे 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और मिक्स्ड डबल्स में तीसरे स्थान पर रहीं। उनके दो मेडल के दम पर भारत ने पेरिस ओलिंपिक में कुल 6 मेडल जीते थे।
—————————————————-
स्पोर्ट्स अवॉर्ड से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ओलिंपिक मेडलिस्ट हॉकी कैप्टन हरमनप्रीत को खेल रत्न मिलेगा
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर और पैरा हाई जंपर प्रवीण कुमार को खेल रत्न अवॉर्ड देने की चर्चा है। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा। इनके अलावा, 30 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, जिसमें 13 खिलाड़ी सामान्य और 17 पैरालिंपिक खिलाड़ी हैं। दैनिक भास्कर ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों के नाम 22 दिसंबर को बता दिए थे। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#ववद #क #बद #मन #क #खल #रतन #दग #सरकर #रपरट #म #दव #पहल #लसट #म #नम #नह #थ #भकर #न #परस #म #डबल #मडल #जत #थ
[source_link