0

​​​​​​​विवेकानंद जयंती पर 10 हजार लोग करेंगे योग: मुलना मैदान में होगा सूर्य नमस्कार, बैठक में बनी रणनीति – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर नगर के मुलना मैदान में 10 हजार से ज्यादा लोग योग करेंगे। जिसको लेकर मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया।

.

स्टेडियम में इस साल केवल स्कूली विद्यार्थी ही नहीं परिवार के सदस्यों के साथ ही सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे।

बैठक में शहरवासियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

कलेक्टर बोले- इस बार खास रूप में मनाया जाएगा युवा दिवस

कलेक्टर मीणा ने कहा कि बालाघाट में आयोजित होने वाला युवा दिवस कार्यक्रम सबसे अलग हो। युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और मोबाइल से हटकर मैदान पर होने वाले खेलों की ओर मोड़ना है। इस आयोजन में न सिर्फ स्कूली विद्यार्थी बल्कि परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे।

आयोजन को इस तरह से मनाना है कि युवाओं में इस बात का संदेश जाए कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारा भविष्य है। प्रशासन इस आयोजन में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी और सभी नागरिकों की सहभागिता की तैयारी कर रहा है। बैठक में इस आयोजन की वृहद स्वरूप देने के लिए सभी से सुझाव भी लिए गए। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई।

लोगों से कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए।

लोगों से कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए।

मुलना स्टेडियम में होगा सूर्य नमस्कार

बैठक में तय किया गया कि मुलना स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार होगा। सूर्य नमस्काार में नागरिकों की सहभागिता के लिए समाज के विभिन्न अध्यक्षों और संगठनों द्वारा वीडियो जारी कर आयोजन में शामिल होने का आह्वान करेंगे।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एएसपी विजय डावर, सीआरपीएफ कमांडेंट तेजिंदर कौर, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी, योग आयोग के अध्यक्ष तपेश असाटी सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष और शैक्षणिक संस्थाओ के प्राचार्य शामिल थे।

#ववकनद #जयत #पर #हजर #लग #करग #यग #मलन #मदन #म #हग #सरय #नमसकर #बठक #म #बन #रणनत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#ववकनद #जयत #पर #हजर #लग #करग #यग #मलन #मदन #म #हग #सरय #नमसकर #बठक #म #बन #रणनत #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link