0

विवेकानंद जयंती पर बालाघाट में होगा सूर्य नमस्कार: कलेक्टर बोले- 10 हजार लोग एकसाथ मुलना मैदान पर जुटेंगे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट नगर के मुलना मैदान में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिले में पहली बार एक साथ 10 हजार लोगों के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करने की तैयारी में प्रशासन और योग आयोग जुटा है।

.

जिसको लेकर जहां बीते दिनाें कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिले के सामाजिक, स्वयंसेवी और शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक की थी। वहीं 9 जनवरी गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मुलना मैदान में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।

मुलना मैदान पर 12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार।

जिसमें सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राओं को किया जाएगा। यही नहीं बल्कि पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बालाघाट मुख्यालय में आयोजित इस कार्यकम में स्कूली छात्र, छात्राओं के अलावा अभिभावक और आमजन भी शामिल होंगे।

जिसको लेकर पूरी तैयारियां की जा रहीं हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें, ताकि जिले का पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश जाए।

#ववकनद #जयत #पर #बलघट #म #हग #सरय #नमसकर #कलकटर #बल #हजर #लग #एकसथ #मलन #मदन #पर #जटग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#ववकनद #जयत #पर #बलघट #म #हग #सरय #नमसकर #कलकटर #बल #हजर #लग #एकसथ #मलन #मदन #पर #जटग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link