0

विश्व एपिलेप्सी दिवस आज: न्यूरोलॉजी विभाग में प्रदेश की पहली एपिलेप्सी क्लिनिक शुरू – Gwalior News

विश्व एपिलेप्सी दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में शनिवार को जीआरएमसी के न्यूरोलॉजी विभाग में प्रदेश की पहली एपिलेप्सी/मिर्गी क्लिनिक का शुभारंभ जीआरएमसी के डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने िकया।

.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने कहा कि अब मेट्रो शहरों के अस्पतालों की तरह अब ग्वालियर में भी मिर्गी के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ही एक डेडिकेटेड क्लिनिक रहेगी।

न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश उदैनिया ने कहा कि यह प्रदेश की पहली क्लीनिक है। एपिलेप्सी क्लिनिक ओपीडी समय में प्रत्येक शनिवार को प्रारंभ रहेगी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.सुधीर सक्सेना, विभागाध्यक्ष रेडियोथेरेपी डॉ.अक्षय कुमार निगम, विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी डॉ.अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष चर्मरोग डॉ.अनुभव गर्ग, विभागाध्यक्ष बाल्य एवं शिशु रोग डॉ.अजय गौड़ आदि मौजूद थे ।

क्या है एपिलेप्सी

एपिलेप्सी या मिर्गी के दौरे आना एक ऐसी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की गतिविधि में गड़बड़ी हो जाती है। इसकी वजह से मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।

#वशव #एपलपस #दवस #आज #नयरलज #वभग #म #परदश #क #पहल #एपलपस #कलनक #शर #Gwalior #News
#वशव #एपलपस #दवस #आज #नयरलज #वभग #म #परदश #क #पहल #एपलपस #कलनक #शर #Gwalior #News

Source link