सागर ग्रुप के डायरेक्टर सागर अग्रवाल , सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. महेश सुधाकर कुर्वे, कैंसर से जंग जीते नागरिक को स्मृति चिन्ह देते हुए।
भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ‘कैंसर जागरूकता का आशा का उत्सव’ का आयोजन किया गया। भोपाल कैंसर रिसर्च एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रही।
.
इस मौके पर कैंसर विभाग ने निःशुल्क परामर्श की सुविधा प्रदान की। साथ ही महिलाओं के लिए मैमोग्राफी की जांच भी निःशुल्क की गई। इस दौरान अन्य कैंसर परीक्षण की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं।
भोपाल कैंसर रिसर्च एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन आशा का उत्सव में स्वागत करते हुए।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें कैंसर से जंग जीत चुके मरीज और उनके परिजन भी शामिल हुए। कैंसर चैंपियन क्लब के सदस्य, कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि और स्थानीय रेडियोलॉजी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अभियान में कैंसर से जंग जीते मरीज व उनके परिजन।
अभियान में सागर ग्रुप के डायरेक्टर सागर अग्रवाल, सागर मल्टीस्पेशलिस्ट ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. आदित्य अग्रवाल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र पाल सिंह और डॉ. विवेक तिवारी ने भाग लिया। इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी बादल आचार्य, पैथोलॉजिस्ट डॉ. ऋतु सिंघल, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. महेश सुधाकर कुर्वे और साउंड हीलर डॉ. आरती सिन्हा भी मौजूद रहीं।
जागरूकता अभियान के प्रतिभागी सवाल साझा करते हुए।
डॉ. महेंद्र पाल ने बताया कैंसर एक घातक बीमारी है और हमारी व्यस्त जीवन शैली के कारण यह तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि इलाज की अपेक्षा रोकथाम बेहतर है। हम सभी को अपनी जीवन शैली को ठीक रखना चाहिए जिससे हमें इलाज की जरूरत न पड़े। उन्होंने उपस्थित जन गण को प्राकृतिक जीवन अपनाने और प्रकृति प्रदत्त सात्विक चीजों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. शिवानी बादल आचार्य ने बताया महिलाओं में कैंसर के केस बढ़ रहे है और नियमित सात्विक दिनचर्या, नियमित व्यायाम और संतुलित व पौष्टिक भोजन पर महिलाओं को खास ध्यान देना चाहिये । कैंसर अकसर अनियमित व गलत जीवनचर्या, गलत खान-पान और तंबाकू युक्त पदार्थों व नशीले पदार्थों के सेवन से होता है। अपनी जीवनचर्या और खान-पान में सुधार से कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. विवेक तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कैंसर के लक्षणों को सबसे साझा किए और संबंधित चिकित्सकों का उपचार लेकर भी इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। डॉ. ऋतु सिंघल ने बताया कि लक्षण आने पर परामर्श से समय पर जांच करानी चाहिये।
#वशव #कसर #दवस #भपल #म #जगरकत #अभयन #सगर #मलट #सपशलट #हसपटल #म #नशलक #परमरश #और #ममगरफ #Bhopal #News
#वशव #कसर #दवस #भपल #म #जगरकत #अभयन #सगर #मलट #सपशलट #हसपटल #म #नशलक #परमरश #और #ममगरफ #Bhopal #News
Source link