0

विश्व दिव्यांग दिवस पर बच्चों ने लगाई दौड़: दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा, व्हीलचेयर ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी वितरित की गई – narmadapuram (hoshangabad) News

विश्‍व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांगजनों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एसएनजी स्कूल परिसर में हुआ, जिसमें जिलेभर के दिव्यांग बच्‍चे शामिल हुए।

.

डॉक्टर एनी बेसेंट मानसिक निशक्त विशेष विद्यालय, भविष्य मानसिक निशक्त विद्यालय, संकल्प मुक्त बधिर विशेष विद्यालय, संज्ञा शिक्षा समाज कल्याण समिति दृष्टि बाधित विद्यालय आदि के दिव्यांग स्टूडेंट्स के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। अलग-अलग आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीता।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र ने पुरस्कार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि एडीजे शशि सिंह ने कहा कि सभी बच्चे स्‍वस्‍थ रहें और आगे बढें। सभी दिव्‍यांग बच्चे विशेष प्रतिभा के धनी हैं। दिव्‍यांग बच्‍चों के शिक्षक भी विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं जो बच्‍चों की समस्‍या को हल करने में हमेशा आगे रहते हैं।

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग डॉ. बबीता राठौर, डीपीसी डॉ. राजेश जायसवाल, स्वाति कौशल, एडीपीसी राजेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी दी दिव्यांगजन बसंत शाह ग्राम बरेली, कालीचरण ग्राम माधवन, मूलचंद कैलाश आदि दिव्यांग जनों को व्हील चेयर ट्राई साइकिल एवं बैसाखी वितरित की गई।

देखिए तस्वीरें…

#वशव #दवयग #दवस #पर #बचच #न #लगई #दड #दवयग #न #दखई #परतभ #वहलचयर #टरईसइकल #एव #बसख #वतरत #क #गई #narmadapuram #hoshangabad #News
#वशव #दवयग #दवस #पर #बचच #न #लगई #दड #दवयग #न #दखई #परतभ #वहलचयर #टरईसइकल #एव #बसख #वतरत #क #गई #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link