सिंगापुर. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश अहम बढ़त गंवाने के बाद बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में जब गत चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे. उनका इरादा एक बार फिर से बढ़त हासिल करने पर रहेगी. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच उम्र का फासला लगभग दोगुना है.
सबसे कम उम्र के चैलेंजर 18 साल के गुकेश और चीन के 32 साल के लिरेन के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है. एक दिन के आराम के बाद दोनों खिलाड़ी बुधवार को फिर से एक दूसरे का सामना करेंगे. इस 14 दौर के मुकाबले में 12 दौर के बाद स्कोर 6-6 से बराबर है और जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 तक पहुंचेगा वह विश्व चैंपियन बन जाएगा. अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक का सहारा लिया जाएगा.
गुकेश के पास 11वीं बाजी जीतने के बाद 7.5 के जादुई अंक तक पहुंचने का मौका था लेकिन वह अगली बाजी हार गए. भारतीय खिलाड़ी को अगली बाजी सफेद मोहरों से खेलनी है. उनको पूरा विश्वास है कि क्लासिकल प्रारूप में खेले जा रहे इस मुकाबले की इस महत्वपूर्ण बाजी में वह आक्रामक रवैया अपनाएंगे. अब जबकि मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है तब जो भी खिलाड़ी धैर्य से काम लेगा वह फायदे में रहेगा.
इस मुकाबले में 10 बाजी के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था लेकिन उसके बाद के अगले दो मैच का परिणाम निकला. लगातार ड्रॉ खेलने के कारण यह मुकाबला नीरस बन गया था लेकिन पिछले दो मैच ने इस 25 लाख डालर इनामी प्रतियोगिता में नई जान फूंक दी है. अब जबकि दो दौर का खेल होना बाकी है तब दोनों खिलाड़ियों के पास मौका है.
लिरेन ने 11वीं बाजी में बेहद खराब प्रदर्शन किया लेकिन अगले दौर में वह शानदार वापसी करने में सफल रहे. वह इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ पिछले विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में भी इसी तरह की स्थिति में थे. वह तब टाईब्रेकर में जीत दर्ज करके विश्व चैंपियन बने थे. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा सहित शतरंज के विशेषज्ञों का मानना है कि अब चीन के खिलाड़ी का पलड़ा थोड़ा भारी हो गया है. वह अगली बाजी में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:57 IST
Source link
#वशव #शतरज #चपयनशप #लरन #क #खलफ #वपस #करन #क #लए #उतरग #गकश
[source_link