शाजापुर के एडीआर भवन में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर कार्यशाला हुई। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुआ।
.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) नीतू कांता वर्मा मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सामाजिक न्याय की नींव पर टिका है। विशिष्ट अतिथि जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया ने समाज से भेदभाव मिटाने की आवश्यकता पर बल दिया।
चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल शइंदर सिंह गामी ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम पर जानकारी दी। उन्होंने लिंग निर्धारण के लिए अल्ट्रासाउंड के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने शारीरिक, आर्थिक, लैंगिक और भावनात्मक हिंसा के बारे में जानकारी दी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी फारुक अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने नालसा/सालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायाधीश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
इस दौरान, उन्होंने महिलाओं को टोल फ्री नंबर 15100 से संबंधित जानकारी के बारे में भी बताया। यहां से प्रत्येक दिन दोनों पक्षों में समन्वय बनाते हुए विवाद को समाप्त किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है। आभार प्रदर्शन नेहा जायसवाल प्रशासक वन स्टाॅप सेंटर ने माना।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fspecial-workshop-on-world-social-justice-day-134509536.html
#वशव #समजक #नयय #दवस #पर #वशष #करयशल #कनय #भरण #हतय #और #घरल #हस #पर #चरच #महलओ #क #कनन #अधकर #क #बर #म #बतय #shajapur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shajapur/news/special-workshop-on-world-social-justice-day-134509536.html