जिला चिकित्सालय मुरैना में वर्ल्ड हार्ट डे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पद्मेश उपाध्याय एवं सिविल सर्जन डॉक्टर गजेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में मनाया गया।
.
कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को हृदय को स्वास्थ्य रखने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए हितग्राहीयों को शराब एवं बीड़ी, पुड़िया, तंबाकू, सिगरेट आदि का सेवन न करने की सलाह दी। बताया गया कि अपने हृदय एवं स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह जल्दी उठना चाहिए तथा व्यायाम आदि करने की सलाह दी गई। मरीजों को बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना की ओपीडी भवन में नियमित रूप से ओपीडी दिवसों में बीपी एवं शुगर के मरीजों की जांच कर चिकित्सकों द्वारा उपचार प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय मुरैना के सहायक प्रबंधक रविंद्र सिंह एवं आयुष्मान कोऑर्डिनेटर जवान सिंह सहित सभीं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
#वशव #हदय #दवस #जल #असपतल #म #मरज #क #बतय #कस #बच #हदयघत #स #Morena #News
Source link