0

वीडियो से मरीजों को मिलेगा कंसल्टेशन: इंदौर सहित 16 जिलों में शुरू होंगे टेलीमेडिसिन सेंटर: हब के रूप में काम करेगा MYH – Indore News

इंदौर का एमवाएच हब के रूप में काम करेगा।

भोपाल के बाद इंदौर सहित 16 जिलों में जल्दी ही टेली मेडिसन सेंटर शुरू होंगे। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी। इन सेंटरों पर आने वाले मरीज टेली कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ, डॉक्टरों से परामर्श ले

.

टेलीमेडिसन सेंटर के लिए एमवाय अस्पताल के ऑडिटोरियम के पास स्थान चिह्नित किया है। इसमें कम्प्यूटर, वाई-फाई, कैमरे और अन्य संसाधन होंगे। इस सिस्टम में मरीजों और डॉक्टरों के बीच वीडियो कंसल्टेशन की सुविधा मिलेगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टेलीमेडिसिन प्रोग्राम नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना वर्मा ने बताया-

ई-संजीवनी पोर्टल मरीजों और डॉक्टरों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होगा। टेली मेडिसिन से दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में काफी सुधार होगा। स्थानीय डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ में विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इससे बेहतर इलाज होगा। मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल भी भेजा जा सकता है।

QuoteImage

ग्रामीण क्षेत्रों को पहल का लाभ

जिले के 20 से ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पहले ही ई-संजीवनी पोर्टल से जोड़ दिया गया है। आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी लाभ होगा। वहां के स्वास्थ्य केंद्रों को इस सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। इंदौर में टेलीमेडिसिन की मॉनिटरिंग के लिए डॉ. अर्चना वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि डॉ. अमन यादव सहायक नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

मध्य प्रदेश में टेलीमेडिसिन का विस्तार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (मप्र) ने प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस सेवा को शुरू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। टेलीमेडिसिन सेवाएं इंदौर के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम, विदिशा, शहडोल, सतना, मंदसौर, नीमच, और सिवनी में शुरू होगी।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Ftelemedicine-centers-will-be-started-in-16-districts-including-indore-134683381.html
#वडय #स #मरज #क #मलग #कसलटशन #इदर #सहत #जल #म #शर #हग #टलमडसन #सटर #हब #क #रप #म #कम #करग #MYH #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/telemedicine-centers-will-be-started-in-16-districts-including-indore-134683381.html