नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सातवां दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 1029 छात्रों को उपाधि प्रदान की। साथ ही 12 छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 28 Feb 2025 12:49:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Feb 2025 12:54:12 PM (IST)
HighLights
- राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दीक्षा समारोह में किया संबोधित।
- छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया, पीएचडी की उपाधि दी।
- पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने भी दीक्षा समारोह में हुए शामिल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षा समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। विवि के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल की गरिमामय उपस्थिति में 1029 छात्रों को उपाधि प्रदान की।
साथ ही 12 छात्र स्वर्ण पदक से नवाजे गए। समारोह में पशुपालन मंत्री लखन पटेल विशिष्ट अतिथि रहे। दीक्षा भाषण कुलगुरु डॉ बीएन त्रिपाठी शेरे कश्मीर एग्रीकल्चर साइंस व टेक्नोलाजी विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर मनदीप शर्मा भी मंचासीन थे।
तीन पीएचडी योग्यता प्रमाण पत्र शामिल
सुबह 11:00 बजे आरंभ सातवें दीक्षा समारोह में शैक्षणिक सत्र 21-22, 22-23 तथा 23-24 के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। जिसमें बीवीएससी के 678, एमबीएससी के 229, पीएचडी 34, बीएफसी के 76, एमएफएससी के 12, 12 स्वर्ण पदक, तीन पीएचडी योग्यता प्रमाण पत्र शामिल हैं।
साथ ही आरवीसी में चयनित पूर्व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ एसएस तोमर, उपकुलसचिव डॉ रामकिंकर मिश्रा सहित अन्य मंचासीन थे।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-governor-mangubhai-patel-awards-degrees-to-1029-students-at-veterinary-university-8381635
#वय #क #कलधपत #व #परदश #क #रजयपल #मग #भई #पटल #न #छतर #क #उपध #परदन #क
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-governor-mangubhai-patel-awards-degrees-to-1029-students-at-veterinary-university-8381635