गणतंत्र दिवस पर भारत माता की आरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वीर शिवाजी छात्र संगठन ने रविवार रात गांधी चौराहा पर भारत माता की आरती का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से हुई, जिसमें देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
.
हर साल आयोजित होता है यह समारोह
हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर संगठन द्वारा “एक शाम भारत माता के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी गांधी चौराहे पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण चौधरी ने बताया कि भजन संध्या के दौरान देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया गया। इसके बाद भारत माता की आरती कर जय घोष लगाए गए। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित नुना, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, अंशुल व्यास, बृज किशोर तिवारी, मनोज देवलिया, अभिषेक खरे, विजय रैकवार, अंश मिश्रा और जन्मेजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।
#वर #शवज #छतर #सगठन #न #क #भरत #मत #क #आरत #टकमगढ़ #म #दशभकत #गत #स #अमर #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Tikamgarh #News
#वर #शवज #छतर #सगठन #न #क #भरत #मत #क #आरत #टकमगढ़ #म #दशभकत #गत #स #अमर #शहद #क #द #गई #शरदधजल #Tikamgarh #News
Source link