0

‘वीवो X200’ स्मार्टफोन सीरीज 12 दिसंबर को लॉन्च होगी: इसमें 200MP का टेलीफोटो कैमरा, क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और MD9400 प्रोसेसर मिलेगा

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो 12 दिसंबर को X 200 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसमें दो स्मार्टफोन ‘X 200’ और ‘X 200 प्रो’ पेश करेगी। वीवो ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है।

सीरीज के प्रो वर्जन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे कंपनी ने जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा होगा।

वीवो X200 सीरीज में मिलेगा डुअल प्रोसेसर

कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर देगी जो लेटेस्ट फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें एडवांस वीवो V3+ इमेजिंग प्रोसेसर भी मिलेगा।

कंपनी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ इस स्मार्टफोन सीरीज के डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

वीवो X200 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज के बेस वैरिएंट X200 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड और ‘X200 प्रो’ में 6.78 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स होगी।
  • रियर कैमरा X200: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए X200 में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50MP (सोनी IMX882, 3x जूम) टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
  • रियर कैमरा X200 प्रो: जबकि इसके प्रो वैरिएंट में 50MP सोनी LYT (OIS), 50MP अल्टावाइड (सैमसंग JN1) और 200MP (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।
  • सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉर्मेंस के लिए X200 स्मार्टफोन सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा।
  • बैटरी और चार्जिंग : रिपोर्ट्स के मुताबिक पावर बैकअप के लिए वीवो X200 में 5800mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, वीवो X200 प्रो में 6000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कंपनी दे सकती है।
  • रैम और स्टोरेज: अपकमिंग वीवो X200 स्मार्टफोन सीरीज में 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है।

Source link
#वव #X200 #समरटफन #सरज #दसबर #क #लनच #हग #इसम #200MP #क #टलफट #कमर #कवड #करवड #AMOLED #डसपल #और #MD9400 #परससर #मलग
2024-12-04 13:48:40
[source_url_encoded