0

वीवो Y300 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 32MP सेल्फी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग, शुरुआती कीमत ₹21,999

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में Y300 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड बजट सेग्मेंट इस फोन को 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

वीवो Y300 5G को 8GB रैम के साथ दो वैरिएंट में उतारा गया है। इसमें 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। मोबाइल के 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।

वीवो Y300 5G की सेल 27 नवंबर से शुरू होगी और इसे टाइटेनियम सिल्वर, फेंटम पर्पल और एमराल्ड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। सेल में कंपनी इस पर लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी।

वीवो Y300 5G : स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले : वीवो Y300 5G फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का फुल HD पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले E4 एमोलेड पैनल पर बनी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है और इसके साथ 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है।

OS और प्रोसेसर : स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 14 पर काम करता है। इसकी प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.95GHz से 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मेमोरी : स्मार्टफोन 8GB फिजिकल रैम के साथ आता है, जो एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इससे फोन को 16GB रैम (8GB+8GB) की पावर मिलती है। इसके साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, जिसे SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन LPDDR4X रैम + UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 50MP का सोनी IMX882 मेन सेंसर और दूसरा 2MP बोकेह लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 80W का फ्लैशचार्ज टेक्नीक सपोर्ट मिलता है।

अन्य : वीवो Y300 5G फोन की सेफ्टी के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। इस फोन में 8 5G बैंड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5GHz वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और OTG सपोर्ट दिया गया है। फोन में वेट-हैंड टच फीचर भी दिया गया है, जिससे मोबाइल को गीले हाथों से भी चला सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वव #Y300 #समरटफन #भरत #म #लनच #32MP #सलफ #कमर #और #80W #फसट #चरजग #शरआत #कमत
2024-11-22 16:48:23
[source_url_encoded