अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा है कि वृद्ध हम सभी के लिए प्रेरणादाई एवं हम सबके मार्गदर्शक होते है। इसलिए वृद्ध हमारे लिये एक धरोहर के समान है। इस धरोहर को सदैव सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य हैं।यह बात उन्होंने मुरैना शहर क
.
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, डिप्टी कलेक्टर एवं सामाजिक न्याया विभाग की प्रभारी उपसंचालक प्रतिज्ञा शर्मा, पॉलीटेक्निक के प्राचार्य मनोज कुमार सक्सेना, लक्ष्मीनारायण हर्षाना, बारेलाल टुण्डेलकर, उजागर सिंह चौहान, कौशिक, वार्ड 38 के पार्षद योगेन्द्र मावई, अतुल माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में वयोवृद्ध उपस्थित थे।
वृद्ध जन हमारे मार्गदर्शक
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जनदिवस पर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि वृद्ध हमारे मार्गशास्त होते हैं। हमें उनका आदर और सम्मान के साथ ध्यान रखना चाहिए। वृद्धजनों से जितना ज्ञान अर्जित करें, उतना ही कम है। उन्होंने कहा कि वृद्धों को समय-समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहें इसके लिए हम सभी को प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में सभी वृद्धों को शॉल एवं श्रीफल देकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सेवा भारती की ओर से अतुल माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने गीत प्रस्तुत किया।
#वदध #जन #हमर #मरगदरशक #अतररषटरय #वदधजन #दवस #पर #वरषय #बजरग #क #सममन #Morena #News
#वदध #जन #हमर #मरगदरशक #अतररषटरय #वदधजन #दवस #पर #वरषय #बजरग #क #सममन #Morena #News
Source link