जानलेवा हमला कर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
घर में सो रहे वृद्ध दंपति के साथ आधी रात मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार माह से फरार चल रहे चार आरोपियों को थाना चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
.
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट थाना क्षेत्र के ग्राम भगडा में बीते जुलाई माह की एक तारीख की रात मइया दीन पटेल उर्फ गप्पू और उसकी पत्नी मुन्नी देवी पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में जीतेन्द्र उर्फ जीतू यादव पिता राम सनेही यादव (20) निवासी ग्राम गुरदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर उप्र ,सतीश यादव उर्फ दद्दू यादव पिता श्रीराम यादव (24) निवासी ग्राम गुरदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर उप्र, रघुवीर प्रजापति पिता पुन्ना प्रजापति (18) निवासी ग्राम पतवनिया थाना चित्रकूट जिला सतना मप्र एवं जानकी प्रसाद प्रजापति पिता गुलाब चन्द्र प्रजापति (22) निवासी ग्राम पतवनिया थाना चित्रकूट जिला सतना मप्र शामिल हैं।
जेवर व नकदी लूटे
एसडीओपी रोहित राठौर ने बताया कि एक जुलाई की रात मुन्नी देवी और उसका पति मइयादीन उर्फ गप्पू पटेल ग्राम भगड़ा स्थित अपने घर में सो रहे थे। तभी रात 12-1 बजे के बीच चार बदमाश उनके घर आ धमके। उन्होंने मइयादीन के ऊपर चाकू, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। पति के चिल्लाने पर जब पत्नी मुन्नी देवी उसे बचाने पहुंची तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। आधी रात घर मे घुसकर वृद्ध दम्पति पर हमला करने के बाद बदमाशों ने घर से जाते समय मइयादीन का मोबाइल फोन, दो मुन्नी देवी के नाक की कील, पायल व 2 हजार रुपए की नगदी लूट ली।
चित्रकूट थाना पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा धारा 109, 115, 118(1), 351(3), 332(ख), 309(6), 311 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान साइबर सेल की भी मदद ली गई। सबसे पहले पुलिस के हाथ रघुबीर प्रजापति निवासी पतमनिया लगा। उससे हुई पूछताछ के जरिये यूपी के हमीरपुर के दो आरोपियों समेत उसके तीन और साथी पकड़े गए।
#वदध #दपत #पर #हमल #कर #लटन #वल #आरप #गरफतर #चतरकट #क #भगड़ #गव #म #आध #रत #घर #म #घसकर #दय #थ #वरदत #क #अजम #Satna #News
#वदध #दपत #पर #हमल #कर #लटन #वल #आरप #गरफतर #चतरकट #क #भगड़ #गव #म #आध #रत #घर #म #घसकर #दय #थ #वरदत #क #अजम #Satna #News
Source link