0

वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में नियुक्ति: पूर्व चीफ इंजीनियर जीके दुबे बने राष्ट्रीय संरक्षक – Bhopal News

ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन एम्प्लाइज फेडरेशन ने नियुक्ति की है। संस्था ने पूर्व चीफ इंजीनियर जीके दुबे को अपना राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कॉर्पोरेशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

.

दुबे के नेतृत्व में फेडरेशन कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की दिशा में काम करेगा। उनके अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ संस्था को मिलेगा। इस नियुक्ति से कर्मचारियों की कार्यस्थिति में सुधार और संस्था के समग्र विकास में मदद मिलने की उम्मीद है।

फेडरेशन के सदस्यों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है और आशा जताई है कि दुबे के मार्गदर्शन में संस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी।

#वयरहउसग #करपरशन #म #नयकत #परव #चफ #इजनयर #जक #दब #बन #रषटरय #सरकषक #Bhopal #News
#वयरहउसग #करपरशन #म #नयकत #परव #चफ #इजनयर #जक #दब #बन #रषटरय #सरकषक #Bhopal #News

Source link