भोपाल रोड पर स्थित भंगार की दुकान पर रविवार दोपहर वेल्डिंग के दौरान गैस की बॉटल सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। बलास्ट से गैस सिलेंडर करीब 100 मीटर उछल गई। सिलेंडर के उछलने से वहां स्थित बिजली की तार भी टूट गई। साथ ही एक व्यक्ति को पैर में चोट आई ह
.
जानकारी के अनुसार हादसे में लक्ष्मण पिता दुर्जन सिंह प्रजापत निवासी जय शिव नगर को चोट लगी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। प्रत्यशदर्शी संतोष सिंह चंदेल ने बताया कि गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हुआ और वह गैस सिलेंडर दूर जाकर गिरा। सिलेंडर के खाली जगह गिरने से बड़ा हादसा टल गया।
#वलडग #क #दरन #गस #सलडर #म #हआ #बलसट #बजल #क #तर #तडत #हए #उछल #सलडर #एक #यवक #घयल #Dewas #News
#वलडग #क #दरन #गस #सलडर #म #हआ #बलसट #बजल #क #तर #तडत #हए #उछल #सलडर #एक #यवक #घयल #Dewas #News
Source link