0

वेस्टइंडीज की टीम ने लिया बड़ा फैसला, दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को दी ये बड़ी जिम्मेदारी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम के कप्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में कुछ खास कमाल नहीं किया है। टीम अभी भी ट्रांजिशन के फेज से गुजर रही है। हालांकि उनके प्रदर्शन में धीरे-धीरे कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। इसी बीच क्रिकेट उनके क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने दो बार बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीत चुके एक खिलाड़ी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि डैरेन सैमी हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने डैरेन सैमी को टीम तीनों फॉर्मेट में टीम का नया हेड कोच बनाने का फैसला लिया है। सैमी पहले ही वाइट बॉल में टीम के हेड कोच थे। अब उनके हाथों में रेड बॉल यानी कि टेस्ट टीम की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सैमी 1 अप्रैल 2025 को सभी फॉर्मेट में टीम के कोच बनेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट डायरेक्टर माइल्स बैसकॉम्ब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का ऐलान किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा कि डैरेन सैमी 1 अप्रैल, 2025 से सभी सीनियर मेंस टीमों के मुख्य कोच होंगे। सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने कुछ समय पहले सेंट विंसेंट में त्रैमासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। अब तीनों टीम की जिम्मेदारी सैमी किस तरह से संभालते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। दरअसल उनके कोचिंग में धीरे-धीरे टीम अपने पुराने दौर में लौटने की कोशिश कर रही है।

क्या बोले सैमी?

सैमी ने कहा कि वह सभी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज टीम की कोचिंग की भूमिका निभाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षमता में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और नई भूमिका के साथ उन्होंने नई दिशा तय की है। मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी और नई यात्रा के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, जिसके लिए मुझे लगता है कि मैं और मेरी टीम तैयार होगी। सैमी की अगुआई में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश को घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था और इंग्लैंड को भी वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। सैमी ने 2023 में व्हाइट-बॉल कोचिंग की भूमिका संभाली।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: एशिया के बाहर लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ बुरी तरह फ्लॉप

IND vs AUS: बुमराह ने याद दिलाई अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, आज भी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका कोई बल्लेबाज

Latest Cricket News



Source link
#वसटइडज #क #टम #न #लय #बड #फसल #द #बर #वरलड #कप #जतन #वल #कपतन #क #द #य #बड #जममदर #India #Hindi
[source_link