ब्रिजटाउन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। विंडीज ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे में 5 विकेट से गंवाया था। अब दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
ब्रिजटाउन में बुधवार रात को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 263 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग (102 रन) और केसी कर्टी (128 रन) के शतकों के सहारे 43 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्रैंडन किंग प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि मैथ्यू फोर्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
यहां से मैच का हाल…
इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाए, सॉल्ट की फिफ्टी टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर विल जैक्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें मैथ्यू फोर्ड ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। यहां से टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। वहीं, फिल सॉल्ट एक छोर संभाले खड़े रहे। उन्होंने 108 गेंद में 74 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर फेल रहा, मूसली ने 200 पार पहुंचाया टीम का मिडिल ऑर्डर फेल रहा। जैक्स के बाद खेलने आए जॉर्डन कॉक्स 1, जैकब बिट्टल शून्य और कप्तान लियम लिविंगस्टन 6 रन बनाकर आउट हुए। लोअर ऑर्डर में सैम करेन ने 40, डान मूसली ने 57, जेमी ओवरटन ने 32 और जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 38 रनों की पारियां खेलीं।
वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोरेड ने 3 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट रोस्टन चेज को मिला।
विंडीज की मिलीजुली शुरुआत, लुइस 19 रन बनाकर आउट 264 रन का टारगेट चेज कर रही वेस्टइंडीज ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने 42 रन के स्कोर पर इविन लुईस का विकेट गंवाया। वे 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओवरटन ने आदिल रशीद के हाथों कैच कराया।
टीम के दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग ने 117 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली। उन्हें रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया। केसी कर्टी ने भी 114 गेंद पर 128 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 203 गेंद पर 209 रन की साझेदारी हुई।
9 नवंबर को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा। उसके बाद 10 नवंबर को दूसरा और 14 नवंबर को तीसरा टी-20 मैच होगा।
————————————————————
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट- IND-A पहली पारी में 161 रन पर ऑलआउट
इंडिया-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में 161 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#वसटइडज #न #वकट #स #जत #तसर #वनड #मच #क #सरज #म #इगलड #क #स #हरय #कगकरट #क #शतक
[source_link