देवास में वैलेंटाइन डे के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर लाठी-डंडे लेकर शहर में निकले और जय श्री राम का नारे लगाते हुए सड़कों पर घूमे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जहां भी प्रेमी जोड़े दिखाई द
.
भारतीय संस्कृति प्रभावित हो रही बजरंग दल के रमेश कौशल ने कहा कि वैलेंटाइन डे से भारतीय संस्कृति प्रभावित हो रही है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर निकले थे, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और उन्होंने केवल प्रेमी जोड़ों को समझाकर घर भेजा।
#वलटइनड #पर #बजरग #दल #न #परम #जड #क #घर #भज #जह #मलग #बबसन #तड #दग #कनकन #नर #लगए #लठडड #लकर #शहर #म #नकल #रल #Dewas #News
#वलटइनड #पर #बजरग #दल #न #परम #जड #क #घर #भज #जह #मलग #बबसन #तड #दग #कनकन #नर #लगए #लठडड #लकर #शहर #म #नकल #रल #Dewas #News
Source link