0

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण ड्राइव शुरू: एक महीने लगेंगे कैंप, जिले में मतदान केंद्र बढ़े, मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी – Betul News

बैतूल में लोकसभा चुनाव के बाद 12 नए मतदान केंद्र बढ़ गए हैं। इसके साथ ही मतदाताओं की तादाद भी बढ़ी है। प्रशासन अब एक महीने के लिए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कर रहा है। जिसमें अब सूची में जुड़े नामों और छूट गए मतदाताओं पर दावे आपत्तियां मांगी गई है। इसके

.

एक महीने चलेगा प्रोग्राम

कलेक्टर के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़ी गतिविधियों के तय कार्यक्रम के अनुसार एग्जाई प्रारूप में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया। प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां 28 नवम्बर 2024 तक प्राप्त की जा सकेगी। पुनरीक्षण के संबंध में 9 और 10 नवम्बर और 16-17 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। एक जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कर सकेंगे आवेदन

कलेक्टर से ने बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिेए आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नं.- 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

जिले में 12 लाख 37 हजार 251 मतदाता

प्रारूप मतदाता सूची में बैतूल जिले की पांचों विधानसभा में कुल 12 लाख 37 हजार 251 मतदाता हैं। जिसमें 6 लाख 26 हजार 667 पुरुष, 61 हजार 563 महिला और 21 अन्य शामिल हैं। विधानसभा मुलताई में कुल 2 लाख 32 हजार 931 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 18 हजार 882 पुरुष, 1 लाख 13 हजार 563 महिला और 6 अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार आमला में कुल 2 लाख 16 हजार 369 जिसमें 10लाख 9 हजार 422 पुरुष, 10 लाख 6 हजार 946 महिला और 1 अन्य, विधानसभा भैंसदेही में 2 लाख 65 हजार 623 मतदाता जिसमें 1 लाख 34 हजार 759 पुरुष, 1 लाख 30 हजार 864 महिला, बैतूल विधानसभा में 2 लखा 58 हजार 52 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 30 हजार 424 पुरुष और 1लाख 27 हजार 619 महिला तथा 9 और घोड़ाडोंगरी में कुल 2 लाख 64 हजार 816 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 33 हजार 240 पुरुष,1 लाख 31 हजार 571 महिला और 5 अन्य शामिल हैं।

जिले में कुल 1593 मतदान केंद्र

जिले की पांचों विधानसभा में कुल 1593 मतदान केंद्र हैं। जिसमें विधानसभा मुलताई में 296 मतदान केंद्र, आमला में 276 मतदान केंद्र, भैंसदेही में 347 मतदान केंद्र हैं। बैतूल में 2 और घोड़ाडोंगरी में 10 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई हैं। जिससे अब बैतूल में 299 और घोड़ाडोंगरी में 375 मतदान केंद्र हैं।

#वटर #लसट #पनरकषण #डरइव #शर #एक #महन #लगग #कप #जल #म #मतदन #कदर #बढ #मतदतओ #क #सखय #भ #बढ #Betul #News
#वटर #लसट #पनरकषण #डरइव #शर #एक #महन #लगग #कप #जल #म #मतदन #कदर #बढ #मतदतओ #क #सखय #भ #बढ #Betul #News

Source link