वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए खास प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह नया सुपर हीरो प्लान है जो यूजर को 12 घंटे तक अनलिमिटिड डेटा का बेनिफिट देता है। यूजर 12AM से लेकर 12 Noon यानी दोपहर तक इस प्लान के तहत जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पहले यह प्लान 2GB/Day वाले प्लान्स के साथ आता था। जिनकी कीमत Rs 365 या उससे अधिक से शुरू होती थी।
Vi का यह SuperHero ऑफर कंपनी ने वार्षिक प्लान्स के साथ भी पेश किया है। इसके मुख्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलता है जिसमें यूजर अपने बचे हुए डेटा को हफ्ते के आखिर में इस्तेमाल कर सकते हैं। Data Delight बेनिफिट के तहत यूजर्स महीने में दो बार 1GB डेटा को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके यूजर Vi ऐप पर जा सकते हैं या फिर 12149 डायल कर सकते हैं।
इसके अलावा यूजर्स कई OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Disney+ Hotstar और Amazon Prime Lite आदि पर कंटेंट का आनंद भी ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वार्षिक सुपरहीरो पैक के माध्यम से यूजर्स 25% तक बचा सकते हैं। यह बचत 1100 रुपये के लगभग अगर मासिक रीचार्ज से तुलना की जाए तो। आइए आपको बताते हैं सुपरहीरो पैक किन वार्षिक प्लान्स के साथ आता है।
Vi Rs 3599 Plan
इस वार्षिक प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2GB डेटा मिलता है। साथ ही 12AM से 12Noon तक आप अनलिमिटिड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अनिलिमिटिड कॉलिंग भी इसमें दी गई है। यूजर रोजाना 100SMS फ्री भी भेज सकता है। वीकेंड डेटा रोलओवर, और डेटा डिलाइट बेनिफिट भी यहां शामिल है। इसमें किसी OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
Vi Rs 3699 Plan
इस वार्षिक प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2GB डेटा मिलता है। साथ ही 12AM से 12Noon तक आप अनलिमिटिड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अनिलिमिटिड कॉलिंग भी इसमें दी गई है। यूजर रोजाना 100SMS फ्री भी भेज सकता है। वीकेंड डेटा रोलओवर, और डेटा डिलाइट बेनिफिट भी यहां शामिल है। इसमें यूजर को 1 साल तक Disney Hotstar Mobile OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi Rs 3799 Plan
इस वार्षिक प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2GB डेटा मिलता है। साथ ही 12AM से 12Noon तक आप अनलिमिटिड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अनिलिमिटिड कॉलिंग भी इसमें दी गई है। यूजर रोजाना 100SMS फ्री भी भेज सकता है। वीकेंड डेटा रोलओवर, और डेटा डिलाइट बेनिफिट भी यहां शामिल है। इसमें यूजर को 1 साल तक Amazon Prime Lite OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi का SuperHero पैक वर्तमान में नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में चुनिंदा रीचार्ज पैक के साथ उपलब्ध है जिसमें 365 रुपये का प्लान भी शामिल है। इसके अलावा ऊपर बताए गए वार्षिक प्लान्स के साथ भी यह आता है।
Source link
#वडफन #यजरस #क #बललबलल #सल #वलडट #वल #नए #SuperHero #पलन #लनच #अनलमटड #डट #Disney #Hotstar #Amazon #Prime #जस #बनफट
2025-01-04 06:42:45
[source_url_encoded