मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने आंखों में मिर्च डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम और सोने की चेन बरामद की है। आरोपियों ने 15 दिन पहले एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की
.
कृषि दवा व्यापारी को बनाया था निशाना
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर निवासी पेस्टिसाइड्स व्यापारी आदित्य मोदी (25) ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर की शाम को जब वह अपनी कृषि दवाई दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान तीन व्यक्ति उसकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर उसके बैग में रखे 40 हजार रुपए और एक सोने की चेन खींचकर भाग गए। छीनाझपटी में सोने की चेन का आधा टुकड़ा व्यापारी के पास ही रह गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत नाहरगढ़ थाना पुलिस को की थी।
पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर बेटिखेड़ी निवासी नितेश पिता दशरथ जाट (22), जसवंत पिता मांगीलाल सुर्यवंशी (24) और सुनिल पिता शंकरलाल मालवीय (23) निवासी देवाखेडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 हजार रुपए और सोने की चेन का आधा टुकड़ा बरामद किया है।
#वयपर #क #आख #म #मरच #डलकर #क #लटपट #मखबर #क #सचन #पर #तन #आरप #गरफतरलट #क #समन #बरमद #Mandsaur #News
#वयपर #क #आख #म #मरच #डलकर #क #लटपट #मखबर #क #सचन #पर #तन #आरप #गरफतरलट #क #समन #बरमद #Mandsaur #News
Source link