0

व्यापार मेला: मेले में 60 दोपहिया और 170 चौपहिया वाहनों की दुकानें रहेंगी – Ujjain News

शहर में पहली बार आयोजित वाहन मेले की सफलता के बाद इस साल मेले को और भी भव्य रूप में करने की तैयारी की जा रही है। तैयारी यह है कि मेले में वाहनों की करीब 230 दुकानें लगेंगी, जो कि पिछली बार की तुलना में दोगुनी है।

.

पिछली बार वाहन मेला दशहरा मैदान में आयोजित हुआ था, तब नामी व ब्रांडेड करीब 130 ​कंप​नियों के डीलरों ने वाहनों की दुकानें लगाई थी। इस बार ये वाहन मेला इंदौर रोड के इंजीनियरिंग कॉलेज के साइकिल पोलो ग्राउंड में लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुभारंभ 24 फरवरी को भोपाल में आयोजित समि​ट में अतिथियों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। विधिवत शुरुआत 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि से होगी। मेले की तैयारियां नगर निगम-आरटीओ व जिला पंचायत ने संयुक्त रूप से शुरू कर दी है।

ऐसा रहेगा इस बार मेले का स्वरूप

कुल 230 में से 60 दाेपहिया और 160 से 170 चाैपहिया वाहनाें की दुकानें रहेंगी। { मेला क्षेत्र तीन सेक्टर ए-बी-सी में रहेगा। इनमें ऑटोमोबाइल, फूड जोन व कार डेकोरेटर्स की दुकानें रहेंगी। { वाहनों की खरीदी करने वालों को पिछली बार की तरह इस बार भी रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।

पिछली बार 23,705 वाहन बिके थे, 122.11 करोड़ का राजस्व मिला था पिछले वर्ष शहर में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक मेला लगा था। इसमें से कुल 23 हजार 705 दाेपहिया व चाैपहिया वाहन बिके थे। मेले से शासन को 122.11 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। स्थानीय के अलावा दूर-दूर से लोग मेले में वाहन खरीदी के लिए आए थे। इसी वर्ष 2024 में ग्वालियर में आयोजित वाहन मेले से 27 हजार 712 वाहन बिके थे और राजस्व 101.58 करोड़ आया था। यानी उज्जैन मेले में 20.53 कराेड़ की ज्यादा आय हुई थी।

इधर, हस्तशिल्प दुकानदारों से 15 तक आवेदन आमंत्रित इधर, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने 24 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला-2025 को लेकर स्पष्ट किया है कि मेले में 50 नि:शुल्क दुकानें हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के शिल्पियों के लिए आरक्षित की गई हैं। लिहाजा मेले में भाग लेने के लिए पंजीकृत शिल्पी (हस्तशिल्प विकास निगम, बुनकर कार्ड, हस्तशिल्प कार्ड पंजीकृत स्व-सहायता समूह) के आवेदन ऑनलाइन https://hastshilpmel a.in/vyapar_mela_202 5/ पर 15 फरवरी तक कर सकते हैं। दुकान आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से पूरी की जाएगी। स्टॉलों का बिजली व्यय नगर निगम आयुक्त करेंगे।

#वयपर #मल #मल #म #दपहय #और #चपहय #वहन #क #दकन #रहग #Ujjain #News
#वयपर #मल #मल #म #दपहय #और #चपहय #वहन #क #दकन #रहग #Ujjain #News

Source link