शंकर महादेवन 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव में आए थे।
बॉलीवुड के पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के सुहाने सफर का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस एक्सप्रेस-वे की दिल खोलकर तारीफ की है। साथ ही यूपी सरकार को भी इस सड़क के लिए श
.
शंकर महादेवन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
सिंगर ने जो लिखा वो पढ़िए
शंकर महादेवन 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव में आए थे।
शंकर महादेवन 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव में आए थे। यहां उनका लाइव कांसर्ट था। इस शो के लिए वो अपनी टीम के साथ दिल्ली से मेरठ तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए कार से आए। इसी दौरान शंकर महादेवन ने एक्सप्रेस वे का यह वीडियो शूट किया। उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा ब्यूटीफुल रोड फ्रॉम दिल्ली टू मेरठ वीडियो पर कमेंट्री करते हुए शंकर महादेवन ने कहा कि वी आर ट्रैवलिंग फ्रॉम डेहली टू मेरठ बॉय रोड, एंड सी द क्वालिटी ऑफ द रोड्स..दिस इज जस्ट फैंटास्टिक…व्हाट अ प्राउड फीलिंग सिंगर हर्षदीप कौर ने भी की तारीफ

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 600 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। सूफी गायक हर्षदीप कौर ने भी इस पोस्ट पर अपना कमेंट किया है। हर्षदीप ने भी एक्सप्रेस-वे की काफी तारीफ की है। बता दें कि शंकर महादेवन से एक दिन पहले यानि 24 दिसंबर को हर्षदीप कौर भी इस मेरठ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आई थीं। हर्षदीप के अलावा और लोगों ने भी इस पोस्ट पर यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की सड़कों की तारीफ की है।
Source link
#शकर #महदवन #न #क #दललमरठ #एकसपरस #व #क #तरफ #सशल #मडय #पर #वडय #शयर #करत #हए #कह #दस #इज #जसट #फटसटक #Meerut #News
2024-12-27 00:10:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Futtar-pradesh%2Fmeerut%2Fnews%2Fshankar-mahadevan-praised-the-delhi-meerut-expressway-134188549.html