शहर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु माताजी की भक्ति में डूबे हुए हैं। चौथे दिन देरशाम चुनरी यात्रा और डांडिया रास के साथ गरबा से माताजी की आराधना हुई।
.
भावसार समाज ने रविवार शाम समाज की धर्मशाला से हिंगलाज माता मंदिर तक यात्रा निकालकर रात 8.30 बजे माताजी को 101 मीटर की चुनरी चढ़ाई। समाज प्रतिनिधि निलेश भावसार ने बताया कि यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को फलाहार कराया गया।
ज्योतिनगर में डांडियारास में देशभक्ति
ज्योतिनगर के गरबा पांडाल में रात 9 बजे आरती बाद भक्ति के साथ डंडीयारास में देशभक्ति की प्रस्तुति हुई। भगवान श्रीकृष्ण और महाराणा प्रताप के शौर्य को गरबों में प्रस्तुत किया। यहां माताजी की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इंजीनियर नितिन मालवीय ने बताया यहां स्वर्ण मंदिर में विराजित अष्टभुजाधारी माताजी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर आराधना की जा रही है।
बाकीमाता में गरबा से आराधना
बाकी माता मंदिर में रात 9 बजे आरती बाद स्थाई रूप से विराजित 9 देवियों की क्षेत्र के श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ गरबा के माध्यम से आराधना कर रहे हैं। यहां रात 9 बजे से 12 बजे तक आराधना हो रही है।
#शकत #क #भकत #म #डब #शहर #यतर #नकलकर #मटर #क #चनर #चढई #Khargone #News
#शकत #क #भकत #म #डब #शहर #यतर #नकलकर #मटर #क #चनर #चढई #Khargone #News
Source link