0

शनवारा से राजपुरा तक होगा डिवाइडर का काम: कल से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों के लिए डायवर्ट रहेगा मार्ग – Burhanpur (MP) News

शनवारा से राजपुरा तक डिवाइडर का काम चलेगा।

नगर निगम द्वारा 12 दिसंबर से इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शनवारा से राजपुरा तक मार्ग पर डिवाइडर का काम शुरू कराया जाएगा। यह काम एक माह चलेगा। इसके कारण इंदौर इच्छापुर हाईवे से चलने वाले भारी वाहनों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा

.

इच्छापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को इच्छापुर से शाहपुर, भातखेड़ा होते हुए रेणुुका माता मंदिर तिराहा, संयुक्त जिला कार्यालय, सिंधी बस्ती चौराहा होते हुए गणपति नाका तिराहा से इंदौर की ओर जाना होगा।

इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गणपति नाका थाने से सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त जिला कार्यालय, रेणुका माता मंदिर तिराहा से थाना शिकारपुरा या भातखेड़ा होते हुए शाहपुर से इच्छापुर की ओर जाना होगा।

पुष्पक बस स्टैंड बुरहानपुर से इच्छापुर, जलगांव, जामोद, खकनार की ओर जाने वाली यात्री बसें, वाहन सीधे शिकारपुरा जीजा माता चौराहा न जाते हुए सिंधी बस्ती, संयुक्त जिला कार्यालय, रेणुका तिराहा से जीजा माता चौराहा होते हुए संचालित होंगे।

पुलिस की अपील

पुलिस विभाग ने भारी वाहन संचालकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंधित मार्ग पर न जाएं। परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें।

#शनवर #स #रजपर #तक #हग #डवइडर #क #कम #कल #स #सबह #बज #स #शम #बज #तक #भर #वहन #क #लए #डयवरट #रहग #मरग #Burhanpur #News
#शनवर #स #रजपर #तक #हग #डवइडर #क #कम #कल #स #सबह #बज #स #शम #बज #तक #भर #वहन #क #लए #डयवरट #रहग #मरग #Burhanpur #News

Source link