0

शनि का राशि परिवर्तन 29 मार्च को: मीन राशि में 6 ग्रह एक साथ, 1962 के बाद पहली बार बना दुर्लभ योग – Bhopal News

29 मार्च को रात 8:51 बजे शनि ग्रह कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेगा। इस परिवर्तन से एक दुर्लभ षष्टग्रही योग बनने जा रहा है। मीन राशि में पहले से मौजूद सूर्य, बुध, शुक्र, राहु और चंद्रमा के साथ शनि के जुड़ने से एक ही राशि में 6 ग्रह एकत्र होंगे।

.

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के पंडित विनोद गौतम के अनुसार, यह योग कई दशकों बाद बन रहा है। शास्त्रों में एक राशि में 5-6 ग्रहों का एकत्र होना अशुभ माना जाता है। ऐसी स्थिति पहले 1962, 1972 और 2001 में बनी थी, जिसमें देश को विभिन्न संकटों का सामना करना पड़ा था।

शनि के मीन राशि में प्रवेश से धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में न्याय संबंधी गतिविधियां तेज होंगी। साथ ही धार्मिक मामलों के न्यायालय प्रकरणों में भी तेजी आएगी। षष्टग्रही योग के प्रभाव से प्राकृतिक और मानवीय प्रकोप की संभावना है।

शनि के इस राशि परिवर्तन से साढ़ेसाती और अढ़ैया शनि के प्रभाव में भी बदलाव होगा। मकर, कर्क और वृश्चिक राशि वाले शनि के प्रभाव से मुक्त होंगे। वहीं मेष, सिंह और धनु राशि वालों पर शनि का प्रभाव शुरू होगा। यह परिवर्तन लगभग ढाई से तीन वर्ष तक रहेगा।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fsaturn-changes-its-zodiac-sign-on-march-29-134687384.html
#शन #क #रश #परवरतन #मरच #क #मन #रश #म #गरह #एक #सथ #क #बद #पहल #बर #बन #दरलभ #यग #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/saturn-changes-its-zodiac-sign-on-march-29-134687384.html