बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा शनिवार को शनि प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक किया गया। प्रातः काल में नमक-चमक से बाबा का अभिषेक किया गया, जबकि सायंकाल काले तिल, दूध और पंचामृत से शनि ग्रह की शांति हेतु विशेष पूजा अर्चना की गई।
.
समिति के संजय अग्रवाल और प्रमोद नेमा ने बताया कि भक्तगणों ने बाबा बटेश्वर का अभिषेक करने के बाद तेल का दीपक प्रज्ज्वलित किया और बाबा का फूलों से श्रृंगार कर रात्रि में महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।
यह आयोजन शनि ग्रह के प्रभाव को शांत करने और बाबा बटेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Frudra-abhishek-of-baba-bateshwar-with-black-sesame-seeds-on-shani-pradosh-134204373.html
#शन #परदष #पर #कल #तल #स #बब #बटशवर #क #रदरभषक #कल #तल #दध #और #पचमत #स #शन #गरह #क #शत #हत #वशष #पज #Bhopal #News