0

शमशान घाट में मिले स्कूली ड्रेस के बंडल: डीपीसी बोले- अगर ऐसा हुआ है तो दंडनीय है, जांच में जुटा विभाग – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के शमशान घाट पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को बांटी जाने वाली स्कूली ड्रेस के बंडल मिले हैं। ग्रामीणों ने स्कूली ड्रेस के बंडलों के वीडियो भी वायरल किये हैं। माना जा रहा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाल

.

बंडलों में स्कूल की सफेद शर्ट और छात्राओं की ड्रेस के ऊपर पहनी जानी वाली कोटी के बंडल शामिल हैं। कुछ ड्रेस खुली पड़ी हुई थीं। प्रथम दृष्ट्या यह मामला किसी स्कूल के स्टाफ द्वारा ड्रेस फेंके जाने का माना जा रहा है।

‘स्कूल में छिपा कर रख ली होगी’ जहां ड्रेस मिली वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ड्रेस स्कूल में बंटने के लिए आई होगी, लेकिन स्कूल के शिक्षकों ने ड्रेस बच्चों को वितरित करने की बजाय स्कूल में छिपा कर रख ली होगी। ड्रेस सिरसौद या सिरसौद के आसपास स्थित स्कूल के शिक्षकों द्वारा यहां ठिकाने लगाई गई हैं।

अगर ड्रेस फेंकी गई है तो यह दंडनीय है ​​​​​​​डीपीसी डीएस सिकरवार ने कहा कि अगर नई स्कूल ड्रेस शमशान घाट में फेंकी गई है तो निश्चित तौर पर दंडनीय है। मैं आज ही करैरा बीआरसीसी को सिरसौद भिजवा कर मामले की जांच करवाता हूं। स्कूल ड्रेस के रंग सहित अन्य चीजों से यह पता लग जाएगा कि ड्रेस किस स्कूल की हो सकती है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

#शमशन #घट #म #मल #सकल #डरस #क #बडल #डपस #बल #अगर #ऐस #हआ #ह #त #दडनय #ह #जच #म #जट #वभग #Shivpuri #News
#शमशन #घट #म #मल #सकल #डरस #क #बडल #डपस #बल #अगर #ऐस #हआ #ह #त #दडनय #ह #जच #म #जट #वभग #Shivpuri #News

Source link