0

शमशाबाद-बैरसिया रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौत – Speeding bus crushes bike riders on Shamshabad Berasia road both killed

27 वर्षीय संजीव विश्वकर्मा और 31 वर्षीय रिजवान खान पथरिया में रहते थे। दोनों ड्राइविंग का काम करते थे। संजीव कुछ दिनों पहले तक पथरिया थाने में पुलिस वाहन चालक था।

By prashant vyas

Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 06:58:20 PM (IST)

Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 06:58:20 PM (IST)

HighLights

  1. टक्कर मारकर फरार हुआ बस चालक।
  2. पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश में जुटी।
  3. भाई से मिलने दोस्त के साथ जा रहा था भोपाल।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बैरसिया में एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार युवक पथरिया से भोपाल की ओर जा रहे थे तभी शमशाबाद-बैरसिया रोड पर सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी और दोनों युवकों को रौंदते हुए गुजर गई।

राहगीरों की सूचना पर बैरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। एएसआइ नवीन कुमार ने बताया कि 27 वर्षीय संजीव विश्वकर्मा और 31 वर्षीय रिजवान खान पथरिया में रहते थे। दोनों ड्राइविंग का काम करते थे। संजीव कुछ दिनों पहले तक पथरिया थाने में पुलिस वाहन चालक था।

वर्तमान में वह रिजवान के खेत पर काम कर रहा था। शनिवार को संजीव अपने दोस्त रिजवान के साथ बड़े भाई विनोद से मिलने भोपाल जा रहा था। दोपहर करीब ढ़ाई बजे दोनों अपने घर से बाइक पर निकले थे। मेघरा कला जोड़ के पास भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों के सिर पर गहरी चोट आई है, जबकि शरीर पर मामूली चोट के मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों के अनुसार यात्री बस ने टक्कर मारी थी। पुलिस अज्ञात बस चालक की तलाश कर रही है।

पांच बेटियों का पिता था रिजवान, संजीव की शादी तय होना थी

रिजवान के भाई गुफरान ने बताया कि वह चार भाईयों में सबसे छोटा था। 2017 में उसकी शादी हुई थी और वह पांच बच्चियों का पिता था। वहीं संजीव के भाई विनोद ने बताया कि इस महीने युवक के शादी की शादी तय होनी थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-speeding-bus-crushes-bike-riders-on-shamshabadberasia-road-both-killed-8358801
#शमशबदबरसय #रड #पर #तज #रफतर #बस #न #बइक #सवर #क #रद #दन #क #मत #Speeding #bus #crushes #bike #riders #Shamshabad #Berasia #road #killed