0

शराब कंपनी के कर्मचारी का ठेकेदार पर मारपीट का आरोप: देहात थाने में दर्ज कराई शिकायत, टीआई बोले- घटना की जानकारी नहीं – Tikamgarh News

टीकमगढ़ शहर के मऊ चुंगी में शराब ठेकेदार के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कर्मचारी नितिन राय ने ठेकेदार और उनके सहयोगियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने देर रात मामले की शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई, हालांकि अभी तक पुलिस ने म

.

नितिन राय ने बताया कि पिछले 3 महीने से मऊ चुंगी स्थित शराब ठेकेदार के पास काम कर रहा हूं। शनिवार को ठेकेदार रवि महाराज से 3 महीने का वेतन मांगा तो उन्होंने गाली गलौज की। इसके बाद जब देर रात में घर जा रहा था, तो शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने पीछा कर अनंतपुरा के पास पकड़ लिया। पकड़ कर मऊ चूंगी रोड स्थित दफ्तर में ले गए और बेरहमी के साथ मारपीट की।

पीड़ित युवक ने शराब ठेकेदार रवि महाराज पर आरोप लगाया है कि वेतन मांगने पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

युवक का कहना है कि ठेकेदार रवि महाराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी है। शनिवार देर रात नितिन राय ने देहात थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। नितिन राय ने बताया कि आज रविवार एसपी दफ्तर में मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे।

घटना के बारे में जानकारी नहीं

इस मामले में देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता का कहना है कि शनिवार रात मैं थाने में नहीं था। घटना के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के बाद मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

#शरब #कपन #क #करमचर #क #ठकदर #पर #मरपट #क #आरप #दहत #थन #म #दरज #करई #शकयत #टआई #बल #घटन #क #जनकर #नह #Tikamgarh #News
#शरब #कपन #क #करमचर #क #ठकदर #पर #मरपट #क #आरप #दहत #थन #म #दरज #करई #शकयत #टआई #बल #घटन #क #जनकर #नह #Tikamgarh #News

Source link