0

शराब की गाड़ी रोकने पर सैलाना विधायक से मारपीट: डोडियार बोले- मेरा गला दबाने की कोशिश हुई; थाने पहुंचे – Ratlam News

शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार।

रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंगलवार रात फिर शराब से भरी गाड़ी पकड़ी तो विवाद हो गया। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विधायक ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। वीडियो जारी कर कहा कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया। मेरे व साथियों के साथ मारपीट हु

.

मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनीछोड़िया गांव के पास का है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ शराब से भरी एक गाड़ी (पिकअप) को रोका। ड्राइवर से पूछताछ की तो इस दौरान विवाद हो गया। विधायक व इनके साथ आए लोगों ने ड्रायवर के साथ मारपीट की। इस दौरान भीड़भाड़ में विधायक के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट हुई।

तस्वीरें में डोडियार के गले पर निशान दिखाई दे रहे हैं।

विधायक-गाड़ी ड्राइवर थाने पहुंचे विधायक ने उन पर हुए हमले की सूचना पहले बाजना पुलिस को दी। बाजना पुलिस थाने से निकली। लेकिन विवाद का क्षेत्र शिवगढ़ थाना क्षेत्र होने से पुलिस लौट गई। मौके पर शिवगढ़ थाना पुलिस पहुंची। बाद में विधायक व शराब से भरी गाड़ी का ड्राइवर शिवगढ़ थाने पर आए। रतलाम सीएसपी सत्येंग्र घनघोरिया भी शिवगढ़ थाने पर पहुंचे।

विधायक डोडियार शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए पहुंचे। वहीं ड्राइवर व क्लीनर भी शिवगढ़ थाने में मौजूद हैं। देर रात तक दोनों के तरफ से थाने पर आवेदन देने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच की बात कही रही है।

विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे और साथियों के साथ मारपीट हुई है।

विधायक ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरे और साथियों के साथ मारपीट हुई है।

विधायक बोले- मेरा गला दबाया रात 10.15 बजे विधायक ने अपना वीडियो जारी किया। कहा कि मैं पिछले 6-7 दिनों से अवैध शराब के खिलाफ काम कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र में हर गांव में डायरी के नाम पर अवैध शराब सप्लाई हो रही है। डायरी के नाम पर अवैध दुकानें लगी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री व शासन के अधिकारियों को भी लिखा है। पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब रोकने के लिए काम कर रहा हूं।

आज शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शिवगढ़ बाजना की ओर से गांव मनासा की ओर गांव में शराब सप्लाई करने के लिए एक गाड़ी में जा रही थी। मैंने उसको परनाला गांव में रोका। ड्राइवर से पूछा तो मेरे साथ मारपीट की। मेरे साथियों के साथ मारपीट हुई। मेरा गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर तेज गति से शराब से भरी गाड़ी पलटा कर रतलाम बाजना रोड पर बाजना रोड की तरफ मोड़ दी। हमने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी के आगे हमारी गाड़ी लगा दी, फिर पुलिस को सूचना दी।

शिवगढ़ थाने में विधायक कमलेश्वर डोडियार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को जानकारी देते हुए।

शिवगढ़ थाने में विधायक कमलेश्वर डोडियार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को जानकारी देते हुए।

सरकारी वेयर हाउस की शराब जांच में सामने आया कि पिकअप क्रमांक एमपी 13 जीबी 2215 में 130 पेटी अंग्रेजी शराब थी। जो जावरा के सरकारी वेयर हाउस से बाजना के केलकच्छ जा रही थी। शराब का परमिट भी था। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fmla-is-after-liquor-vehicles-mla-kamleshwar-dodiyar-cm-dr-mohan-yadav-sp-ratlam-amit-kumar-134499239.html
#शरब #क #गड #रकन #पर #सलन #वधयक #स #मरपट #डडयर #बल #मर #गल #दबन #क #कशश #हई #थन #पहच #Ratlam #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ratlam/news/mla-is-after-liquor-vehicles-mla-kamleshwar-dodiyar-cm-dr-mohan-yadav-sp-ratlam-amit-kumar-134499239.html