0

‘शराब की लत ने मेरी जान ले ली’: खंडवा में टेलर ने कपड़े के टुकड़े पर लिखा सुसाइड नोट फिर फांसी लगाई – Khandwa News

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

खंडवा में एक टेलर (दर्जी) ने कपड़े के टुकड़े पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। मौत का जिम्मेदार खुद को बताया। लिखा कि ‘शराब की लत ने मेरी जान ले ली हैं। मेरे घरवालों को परेशान ना किया जाए।’ पुलिस ने सुसाइड नोट लिखे कपड़े को जब्त किया। वहीं मर्ग कायम क

.

घटना थाना मोघट रोड़ क्षेत्र के सिंघाड़ तलाई की हैं। यहां 42 वर्षीय दीपक पिता राधेश्याम ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, वह टेलरिंग का काम करता था। लेकिन शराब के अत्यधिक सेवन से वह शारीरिक रूप से टूट चुका था। इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया। परिवार के लोग सो रहे थे, तभी रविवार तड़के 4 बजे वह फंदे पर झूल गया। दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके बेटे आर्यन के सौंप दिया गया।

मृतक ने कपड़े के टुकड़े पर लिखा सुसाइड नोट।

#शरब #क #लत #न #मर #जन #ल #ल #खडव #म #टलर #न #कपड़ #क #टकड़ #पर #लख #ससइड #नट #फर #फस #लगई #Khandwa #News
#शरब #क #लत #न #मर #जन #ल #ल #खडव #म #टलर #न #कपड़ #क #टकड़ #पर #लख #ससइड #नट #फर #फस #लगई #Khandwa #News

Source link