शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश: 4 लाख कीमत की शराब सहित सामग्री बरामद, अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज – Seoni News

शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश:  4 लाख कीमत की शराब सहित सामग्री बरामद, अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज – Seoni News

आबकारी अमले ने शराब के अवैध ठिकानों में शनिवार को दबिश देकर कार्रवाई की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने शाम 5:30 बताया कि कलेक्टर संस्कृति जैन और सहायक आबकारी आयुक्त शैलेष जैन के निर्देशन में आबकारी सिवनी मंडल की टीम द्वारा अवैध शरा

.

आज सूचना मिली थी कि खवासा क्षेत्र के ग्राम पीपरवानी के जंगल में कुछ लोग अवैध हाथ भट्ठी कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। जिसके बाद आबकारी सिवनी मंडल की टीम ने ग्राम पीपरवानी के जंगल में अवैध हाथ भट्ठी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में सड़ा हुआ महुआ लाहन मिला।

अवैध हाथ भट्ठी कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर आबकारी विभाग की छापेमारी।

जिससे अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाई जाती है। इसके साथ ही अड्डों पर बनाई गई अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अवैध कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्रियां गुंडी, गंजे, प्लास्टिक के ड्रम आदि भी बरामद हुए हैं। परासपानी रोड पीपरवानी के जंगल में 2 हजार किलोग्राम महुआ लाहन, 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा जटामा रोड पीपरवानी में करीब 1800 किलोग्राम महुआ लाहन और 45 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3800 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद किए।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 3800 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद किए।

इस कार्रवाई में 3800 किलोग्राम महुआ लाहन और 75 लीटर अवैध हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद हुई है। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के तहत 2 आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जब्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी दक्षिण वृत्त तथा उत्तर वृत्त का समस्त स्टाफ शामिल रहा है।

#शरब #क #अवध #ठकन #पर #आबकर #वभग #न #द #दबश #लख #कमत #क #शरब #सहत #समगर #बरमद #अजञत #वयकतय #पर #ममल #दरज #Seoni #News
#शरब #क #अवध #ठकन #पर #आबकर #वभग #न #द #दबश #लख #कमत #क #शरब #सहत #समगर #बरमद #अजञत #वयकतय #पर #ममल #दरज #Seoni #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *